Display bannar

सुर्खियां

सबसे खतरनाक गेम बना PUBG... ले रहा युवाओ की जान

अंजू भंडारी, दिल्ली 


भारत में ऑनलाइन वीडियो गेम PUBG की दीवानगी युवा की जिंदगी को छीने का दौर थम ही नही रही है | भारत में PUBG के चक्कर में कितने लोगों की जान चले गई और कितने लड़कों ने अपने ही घर में चोरियां की है। PUBG की लत ने युवा पीढ़ी को अस्पताल में भी भर्ती करावाया। वहीं एक खबर तेंलगाना से जहाँ अब लगातार PUBG खेलने के कारण एक 19 साल के बच्चे के दिमाग में खून के थक्के जम गए हैं और आगरा में एक युवा ने रेल में गेम खेलते वक़्त पानी की जगह केमिकल पीने से तुरंत मौत हो गयी | इन मामलो ने एक बार फिर से साबित कर दिया कि ऑनलाइन गेम्स से युवाओं की जिंदगी कैसे बर्बाद हो रही है। 

डॉक्टर्स के मुताबिक उसका खानपान खराब हो गया है और उसके दायें पैर और हाथ ने काम करना बंद कर दिया था जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान पता चला कि लगातार पबजी खेलने और खराब न्यूट्रिशन की वजह से वह डिहाइड्रेशन का शिकार था। कभी सोचा नही था एक ऑनलान मोबाइल गेम युवा पीडी की इस तरह जिंदगी को बर्बाद कर देगा |