Display bannar

सुर्खियां

गैस कर्मचारियों के लगी वैक्सीन


आगरा : इंडियन आयल की पहल पर आगरा जिले में चल रहे रसोई गैस एजेंसी के कर्मचारियों तथा अधिकारियों के लिए नि:शुल्क टीकाकरण शिविर आयोजित किए जा रहे है। अब तक लगभग पचास प्रतिशत कर्मचारियों के टीकाकरण हो चुका है। इसी कड़ी में प्रतापपुरा स्थित भारत गैस एजेंसी पर शुक्रवार को कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 18 वर्ष से 44 वर्ष के 70 कर्मचारियों को सुरक्षा कवच के रूप में टीकाकरण कराया गया। डीजीएम श्यामल देव नाथ ने कहा कि सीधे उपभोक्ताओं के संपर्क में रहने वाले इस श्रेणी के कर्मियों के टीकाकरण हो जाने से अब ये निर्भय होकर और अधिक मुस्तैदी से अपने ग्राहकों की सेवा कर सकेंगे।



    सीनियर मैनेजर शिवेंद्र जायसवाल ने कहा कि गैस एजेंसी संचालक, स्टाफ एवं डिलीवरी ब्वाय रोजाना सैकड़ों लोग के संपर्क में आते हैं। अगर इनमें से कोई भी संक्रमित होता है तो सभी के लिए खतरा बढ़ जाएगा। साथ ही इनके परिवारों को भी परेशानी होगी इसलिए कर्मचारियों को जागरूक कर शुक्रवार को वैक्सीन लगवायी है। इस अवसर पर डिस्ट्रीब्यूटर सुनील स्वतंत्र कुमार, ब्रजराज  राना, प्रतपाल सिंह, ललित मल्होत्रा, लोकेश, मोनू, ज्योति आदि का शिविर में सहयोग रहा।