Display bannar

सुर्खियां

स्टैग पैंथर्स अकादमी की वर्तिका बनी स्टेट चैंपियन


आगरा। आगरा के टेबल-टेनिस खिलाड़ियों ने एक बार फिर अपनी चमक बिखेरी है। गाजियाबाद में 11 से 14 नवंबर तक हुई शहीद भगत सिंह द्वितीय यूपी स्टेट रैंकिंग चैंपियनशिप में कई आयुवर्गों में विजेता व उपविजेता बनने का कारनामा किया है। स्टैग पैंथर्स टीटी अकादमी की प्रशिक्षु वर्तिका भारत महिला वर्ग में स्टेट चैंपियन बनी हैं। दिशा टीटी अकादमी के प्रशिक्षु मौलिक चतुर्वेदी जूनियर वर्ग में उपविजेता बने। 

    आगरा टेबल-टेनिस संघ की सचिव अलका शर्मा ने बताया कि चैंपियनशिप के महिला वर्ग में स्टैग पैंथर्स अकादमी की वर्तिका भारत ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए महिला वर्ग के फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में वर्तिका ने मुरादाबाद की सुहाना को कड़े संघर्ष में 3-2 से हराकर विजेता बनने का गौरव हासिल किया। वर्तिका ने यूथ वर्ग में भी तीसरा स्थान प्राप्त किया। दिशा टीटी अकादमी के मौलिक चतुर्वेदी जूनियर वर्ग के फाइनल में पहुंचे। फाइनल में मौलिक को गाजियाबाद के प्रथम रैना से हारकर उपविजेता बनकर ही संतोष करना पड़ा। इसके अलावा स्टैग पैंथर्स अकादमी की सुहानी अग्रवाल ने कैडेट वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंचकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। सुहानी ने जूनियर वर्ग में क्वार्टर फाइनल, स्वरित गर्ग ने कैडट वर्ग में क्वार्टर फाइनल, श्री सारस्वत ने जूनियर वर्ग में क्वार्टर फाइनल और सौरव पोद्दार ने पुरुष वर्ग में क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय किया।