Display bannar

डॉ. लोहिया ने राजनीतिक सशक्तिकरण के लिए किया कार्य


आगरा। डॉ. राम मनोहर लोहिया एक स्वतंत्रता सेनानी और गांधीवादी विचारों को मानने वाले थे। उन्होंने वंचित समुदायों के राजनीतिक सशक्तिकरण के लिए भी काम किया। उनके आदर्शों को युवा अपने जीवन में उतारें। इससे देश सकारात्मक रूप से प्रगति की ओर बढ़ेगा। यह कहना था लोहामंडी स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में आयोजित किए गए डॉ. राम मनोहर लोहिया जयंती के अवसर पर अग्रवाल युवा संगठन के संरक्षक विनय अग्रवाल का। उन्होंने कहा कि देश को इस समय लोहिया के विचारों पर चलने की जरूरत है। 

    संस्थापक विनोद अग्रवाल ने कहा कि स्वदेशी लोहिया का दिया हुआ समाजवाद है अगर लोहिया का समाजवाद होगा, तो भारत विश्व गुरू होगा। संचालन केएम सिंघल ने किया। धन्यवाद संयोजक दीपक अग्रवाल और मनीष गोयल ने दिया। इस दौरान मुरारी प्रसाद अग्रवाल, कुलवंत मित्तल, शकुन बंसल, संतोष अग्रवाल, विवेक गर्ग, शिवराम सिंघल, संजय अग्रवाल, राकेश  अग्रवाल, रिनेश मित्तल, विकास बंसल लड्डू, शीतल अग्रवाल, हेमलता अग्रवाल, राखी अग्रवाल, कपिल सिंघल  आदि मौजूद रहे।

Post Comment