Display bannar

सुर्खियां

आसाराम समर्थकों ने काली पट्टी बांध कर मनाया अन्याय दिवस


आगरा। बलात्कार के आरोप में जेल में बंद आसाराम बापू के समर्थकों ने बुधवार को बोदला चौराहा से मानस नगर तक मौन जुलूस निकाल कर अन्याय दिवस मनाया। इससे पहले समर्थकों ने कलेक्ट्रेट पर नगर मजिस्ट्रेट आनंद कुमार सिंह को ज्ञापन दिया। श्री योग वेदांत सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम के तहत आसाराम के समर्थक प्रातः 11 बजे बोदला चौराहा पर एकत्र हुए। यहां से मौन जुुलूस निकाला गया। जुलूस में शामिल महिलाएं, पुरुष और बच्चे हाथों में तख्तियां लेकर चल रहे थे जिन पर संतों का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान, संत सेवा जा घर नहीं, संत नहीं मेहमान आदि पंक्तियां लिखी थीं।

    मारुति स्टेट रोड होते हुए जुलूस मानस नगर पार्क पर पहुंचा। आसाराम समर्थकों ने ऋषि प्रसाद पत्रिका के माध्यम से कुछ सवाल उठाए। उनका कहना था कि आसाराम बापू को साजिश के तहत फंसाया गया और कुछ लोग उनके खिलाफ दुष्प्रचार कर छवि खराब कर रहे हैं। जुलूस में आगरा मण्डल के सैकड़ो साधक शामिल रहे।