Display bannar

मीट एट आगरा में रखी गई 20 हजार करोड़ के कारोबार की आधारशिला


आगरा। फुटवियर मैन्युफेक्चरर्स एंड एक्सपाेर्टर्स चेंबर (एफमेक) द्वारा आयोजित मीट एट आगरा का रविवार को समापन हो गया। गांव सिंगना पर बने आगरा ट्रेड सेंटर पर आयोजित इस फेयर के तीसरे दिन इसकी सफलता से उत्साहित आयोजकों ने अगले साल आयोजित होने वाले फेयर की तारीखों की घोषणा करते हुए इस वर्ष के बेस्ट स्टॉल धारकों को सम्मानित किया। मीट एट आगरा के एग्जिविशन हाल के आकर्षक स्टॉल्स पर लगीं मशीने जो खुद ही जूता कारोबार से जुड़े लोगों को अपनी और आकर्षित कर रही थी कारोबारियों की जिज्ञासाओं का जब स्टाल पर पहुंचकर पर्दा उठता था तो नवीन तकनीक हर किसी को हैरान कर रही थी। दुबई जैसे देशों के फेयर का मुकाबला कर रहे मीट एट आगरा में लोगों को एक छत के निचे जूता ट्रेड में आये हर बदलाव से रूवरू होने का मौक़ा मिला |

जूता कारोबारी और एफमेक से जुड़े सुनील जोशन ने कहा की ये आयोजन आज भारत के जूता कारोबारियों की जरुरत बन गया। मीट एट आगरा 2022 के मौके पर बेस्ट स्टॉल इन इनोवेटिव प्रोडक्ट्स और बेस्ट स्टॉल इन प्रजेंटेशन केटेगरी में स्टॉल धारकों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर कन्वीनर कैप्टन एएस राना, एफमेक उपाध्यक्ष राजेश सहगल, गोपाल गुप्ता, महासचिव राजीव वासन, सचिव ललित अरोड़ा, सुनील जोशन, ओपिंदर लवली, सीफटीआई के निदेशक सनातन साहू, चंद्र शेखर जीपीआई सीसीएलए के अजय शर्मा, ब्रजेश शर्मा आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।


इनको मिला पुरुस्कार 

बेस्ट स्टॉल इन इनोवेटिव प्रोडक्ट्स केटेगरी 

•इमेजिन फाइबर्स प्राइवेट लिमिटेड 

•एआरएस इंडिया 

बेस्ट स्टॉल इन प्रजेंटेशन केटेगरी 

•अलर्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड

बेस्ट स्टॉल इन मॉल्टी प्रोडक्ट्स केटेगरी 

•सरीन इंटरप्राइजेज


Post Comment