Display bannar

सुर्खियां

नन्हे-मुन्ने बच्चो ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सबका दिल जीता


समापन पर मेधावी विद्यार्थियों, बाजार कमेटी, दानदाताओं व सहयोगियों को किया सम्मानित

आगरा। अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा की 135वीं जयंती समारोह पर माथुर वैश्य मंडलीय परिषद् आगरा मंडल की ओर से पंचकुइया स्थित माथुर वैश्य महासभा भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का उद्घाटन बाबू रोशनलाल गुप्ता, नगर आयोजक संजय गुप्ता, केंद्रीय महिला मंडल अध्यक्ष दीपिका गुप्ता, स्वागत अध्यक्ष विनोद गुप्ता, दिनेश गुप्ता और महामंत्री सुनील गुप्ता ने बांके बिहारी जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया। कार्यक्रम की शुरुआत समृद्धि गुप्ता ने माँ सरवती जी वंदना से की। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में शुभ दिन आया... गीत पर रितु, यहाँ भी होगा... गीत पर क्रियांश, जन्म-जन्म साथ.. गीत पर वंश, तेरी उंगली पकड़... गीत पर अविका, मोहे रंग दो लाल... गीत पर तान्या, मधुवन में जो राधा गीत पर चंचल ने अपनी नृत्य प्रस्तुति से मंत्र मुग्ध कर दिया। यशस्वी की भरतनाट्यम की अद्भुत प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। तन्वी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर शानदार प्रस्तुति दी। आयो रे महारो ढोलना गीत पर सामूहिक नृत्य ने दर्शको को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। 

    मंडलाध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि जयंती समारोह में मंच से पन्द्रह हाईस्कूल, सोलह इंटरमीडिएट, एक-एक डी. फार्मा, सीए, बी. टेक और नेट की परीक्षा में इस वर्ष अव्वल रहे माथुर वैश्य समाज के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम समापन पर जयंती में सहयोग करने वाली बाजार कमेटी और सहयोगियों को स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित कर आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन दिलीप गिदोलिया, विनय गुप्ता, उपमा गुप्ता और मृदुला गुप्ता ने किया। सभी का धन्यवाद मंडल मंत्री अचल गुप्ता और विनोद गुप्ता सर्राफ ने दिया। इस अवसर पर पार्षद विमल गुप्ता, अशोक गुप्ता सर्राफ, मुकेश गुप्ता, विनय गुप्ता, दिनेश गुप्ता, बसंत गुप्ता, मनोज गुप्ता, आकाश गुप्ता, सुनील गुप्ता, श्रीभगवान रेपुरिया, राजेंद्र गुप्ता, राकेश गुप्ता, वीरेंद्र गुप्ता, मुकेश गुप्ता, दिवाकर गुप्ता, सत्यप्रकाश गुड्डू, निशा गुप्ता, कुमकुम गुप्ता आदि मौजूद रहे।


इन बाजार कमेटियों को किया सम्मानित  
    माथुर वैश्य इलैक्ट्रिक व्यापारी एसोसिएशन, माथुर वैश्य कपड़ा व्यवसायी एसोसिएशन, मोतीगंज खाद्य व्यापार एसोसिएशन, माथुर वैश्य सर्राफा एसोसिएशन, माथुर वैश्य दवा व्यवसायी एसोसिएशन, शहर आगरा व शहर शाखा सभा को सम्मानित किया। 

इन शाखाओ के लोग हुए शामिल 
    आगरा महानगर, मथुरा नगर, कोतवाली, विजय नगर, रामबाग, ट्रांस यमुना कॉलोनी, खंदौली, नादऊ, एत्मादपुर, खंदारी, सिकंदरा, लोहामंडी, शाहगंज, अशोक नगर, शाहगंज, ताजगंज, राजपुर चुंगी, बमरोली कटारा, लाल कुर्ती, इरादतनगर, कागारौल, मालपुरा, कमला नगर, बल्केश्वर, मिढ़ाकुर, गाँधी नगर, दयालबाग़, बेलनगंज पथवारी, सिविल लाइन |