अध्यक्ष पद से इस दमदार प्रत्याशी के पर्चा वापसी से बढ़ी सरगर्मी
आगरा। इन दिनों पत्रकारों के चुनाव में रोचक मुकाबला चल रहा है वही आज चुनाव के क्रम में पर्चा वापसी के आखरी दिन पूर्व अध्यक्ष रहे ओम ठाकुर ने पर्चा वापस ले कर चुनावी सरगर्मी तेज कर दी। पर्चा वापसी के कुछ देर बाद ही ओम ठाकुर ने सभी के सामने युवा पत्रकार देशदीपक तिवारी को अपना समर्थन दे कर सभी को चौका दिया। पहली बार ताज प्रेस क्लब के चुनाव में उतरे देशदीपक को शुरुआत में काफी विरोध का सामना करना पड़ा पर फिर जब अन्य प्रत्याशियों में देशदीपक का पल्ला भारी दिखने पर विरोध के लिए उठने वाले स्वर भी आज खत्म होते दिखे, जब ओम ठाकुर ने पर्चा वापस ले कर देशदीपक को अपना पूर्ण समर्थन दे कर उन्हें भावी अध्यक्ष होने की शुभकामनाएं दे कर माला पहनाई। विश्वसनीय सूत्रों की माने तो इससे अध्यक्ष पद के चुनाव को एक तरफा करने की रणनीति बनाई जा रही है। वही दूसरी ओर उनके साथी पत्रकार भी देशदीपक के पक्ष में मतदान करने की सोशल मीडिया पर अपील कर रहे है।
गौरतलब है कि अध्यक्ष पद के प्रबल प्रत्याशी देशदीपक तिवारी आगरा के प्रमुख हिन्दी अखबार में वर्तमान में कार्यरत है। देश दीपक ने समर्थकों से वायदा किया है कि वे शासन और प्रशासन की मदद से ताज प्रैस क्लब की दशा और दिशा में क्रान्तिकारी परिवर्तन करेंगे और आर्थिक अपराध में शामिल क्लब में घुसे माफिया के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज करायेंगे।