Display bannar

सुर्खियां

महर्षि दयानन्द पार्क में होगी चार दिवसीय वेद कथा

  •  22 व 23 नवम्बर को निकलेगी प्रभात फेरी, 24 से 27 नवम्बर से होगी वेद कथा 
  • होटल अतिथिवन पर किया समारोह के आमंत्रण-पत्र का विमोचन

आगरा। आर्य समाज मंदिर बल्केश्वर कमला नगर शाखा की ओर से 24 से 27 नवम्बर से आयोजित होने जा रहे वार्षिकोत्सव समारोह के आमंत्रण-पत्र का विमोचन वाटर वर्क्स चौराहा स्थित होटल अतिथिवन में किया गया। प्रधान वीरेंद्र कनवर ने बताया कि आर्य समाज मंदिर के वार्षिकोत्सव पर चार दिवसीय वृहद यज्ञ और वेद कथा का आयोजन कमला नगर स्थित महर्षि दयानन्द पार्क पर किया जा रहा है। 22 व 23 नवम्बर को प्रातः 6 बजे बल्केश्वर और कमला नगर के आर्यजनो को आमंत्रित करने के लिए आर्य समाज मंदिर कमला नगर से प्रभात फेरी निकली जाएगी। 

प्रचार मंत्री नरेश सिंघल ने बताया कि सभी आर्यजन वेद कथा से पूर्व विश्वशांति हेतु विश्वेन्द्रार्य पुरोहित प्रत्येक दिन पांच कुण्डीय यज्ञ में आहुति दिलाएंगे। उसके उपरांत प्रातः व सांय सत्र में अंतरराष्ट्रीय वैदिक प्रवक्ता स्वामी सच्चिदानंद के वैदिक ज्ञान और भजनोपदेशिका निकिता आर्य के भजनों की अमृतमयी वर्षा का धर्म लाभ प्राप्त करेंगे। दोपहर 12 बजे से ऋषि प्रसाद सेवा का आयोजन किया जायेगा। समापन पर समाज में अपना अतुलनीय योगदान दे रहे समाजसेवियों को मंच से आर्य सामान से सम्मानित किया जायेगा। इस अवसर पर नरेंद्र आर्य, राहुल आर्य, यतेंद्र आर्य, विश्वेन्द्र शास्त्री, प्रमोद जिंदल, हुकुम सिंह भारती, केपी सिंह, गोपाल प्रसाद अग्रवाल, सतीश चंद्र गुप्ता, नीलेश आर्य, मुकुल मित्तल, प्रेमा कनवर आर्य, कान्ता बंसल, उषा गुप्ता, निशा जिंदल, मंजू गुप्ता आदि मौजूद रहे।