आगरा सराफा एसोसिशन ने मनाया होली मिलन समारोह, जमकर उड़ा अबीर गुलाल
आगरा। आगरा सराफा एसोशिएशन को ओर कमला नगर स्थित अग्रवाल सेवा सदन में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। होली मिलन समारोह के अवसर पर कवि सम्मेलन और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अध्यक्ष नितेश अग्रवाल ने सराफा एसोशिएशन के सदस्यों को चंदन का तिलक लगा कर स्वागत किया। उन्होंने बताया कि सराफा एसोशिएशन के सदस्यों की आम सभा की बैठक भी हुई जिसमे सामूहिक सुविधा केंद्र पर चर्चा के साथ पूर्व में लगी ज्वैलरी एजिबिशन के सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति को आभार जताया गया।
कविताओं से माहोल हुआ काव्यमेय
कवि सम्मेलन में कवियत्री स्नेहा शर्मा हाथरस ने पढ़ा कि कान्हा रे कान्हा कान्हा रे कान्हा ईश नु को तू ईश कहावै तू ही रमापति तू ही सियापति तू ही गिरजा कौ ईश कहावै..., कवि राजबहादुर सिंह 'राज' ने पढ़ा कि मुट्ठी भर गुलाल नहीं न चुटकी भर रोली है, आप ही बताये हमें ये कैसी होली है! बिना गले यारो शिकवे दूर हों कैसे, रंग में नहाये बिना होती नहीं होली है..., कवि देवेन्द्र दीक्षित 'शूल' ने पढ़ा कि सबको गले लगा की थी जो, प्रेम रंग बरसाती थी जो, कहां गई वह प्यारी होली, कहां गई मित्रों की टोली, नफरत बढ़ती जाती प्रतिदिन, घटता जाता प्यार है। होली वृद्ध हुई है या फिर यह समाज बीमार है.., कवि डा. राघवेन्द्र शर्मा ने कहा कि परस्पर नेह के सम्बन्ध का त्योहार है होली, अगर रूठा हो कोई मीत तो मनुहार है होली...।
मंच संचालन राज बहादुर सिंह राज ने किया। इस दौरान महामंत्री आशिक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्यारे लाल खंडेलवाल, संरक्षक मुरारी लाल फतेहपुरिया, सुधीर गुप्ता, मनोज गुप्ता, विमल नयन, कुलभूषण गुप्ता, संजय वर्मा, अशोक गुप्ता, मनीष पारोलिया, अशोक अग्रवाल, अंकुर गोयल, मयंक जैन, पंकज गर्ग, नीरज जैन, राजू मेहरा, धीरज वर्मा, मनोज शर्मा, राजाराम वर्मा आदि मौजूद रहे।