Display bannar

सुर्खियां

लायंस क्लब आगरा टाउन ने आश्रम में लगाए 50 वृक्ष

आगरा। लायंस क्लब आगरा टाउन की ओर से रुनकता स्थित साईं की सच्ची सरकार आश्रम में जरूरतमंद लोगो को आवश्यक सामग्री भेट की। वही, वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत पिछले वर्ष  लगाए आश्रम में पेड़ो की स्थिति को भी सदस्यों ने जाना। अध्यक्ष खुशबु अग्रवाल ने बताया कि आश्रम में इस वर्ष पीपल, वर्ण, नीबू, जामुन और करौंधा के 50 पेड़ आश्रम परिसर में लगाए और आश्रम में निवास रहे दिव्यांग 35 बच्चो को आटा, चीनी, दाल, साबुन, डायपर और साफ़ सफाई का सामान भेट किया। 

    सचिव रवि जैन ने बताया कि वृक्ष हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है और स्वच्छ पर्यावरण और पृथ्वी पर पर्यावरण संतुलन हेतु आवश्यक है। पर्यावरण को बचाने के लिए हर नागरिक को एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए ताकि पृथ्वी पर प्राकृतिक संतुलन बना रहे। इस दौरान अध्यक्ष खुशबु अग्रवाल, सचिव रवि जैन, कोषाध्यक्ष विवेक अग्रवाल, अमरीश सरीन, सुनील अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, दिनेश जैन, गोविन्द अग्रवाल, सीए राकेश अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, राकेश मित्तल, अनिल सिसोदिया, नेहा अग्रवाल, उषा सिसोदिया, तरुणा अग्रवाल, साधना अग्रवाल, अनुपम जैन, गीता अग्रवाल, उषा जैन आदि मौजूद रहे।