Display bannar

आगरा के पत्रकार एसपी सिंह देहरादून में सम्मानित


आगरा। पत्रकारिता के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान देने पर गैलाना निवासी एसपी सिंह का उत्कृष्ट कार्य के लिए देहरादून में सम्मान किया गया। यह सम्मान कोरोना काल में प्रकाशित उनकी स्पेशल खबर को लेकर दिया गया। मिनिस्टर ऑफ कल्चर मंत्रालय विशेष सलाहकार डॉ एमके ओतानी ने देहरादून कमिश्नरी में एसपी सिंह का प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया। गौरतलभ है कि लॉकडाउन के समय एसपी सिंह ने एक खबर की थी जिसमें बैग पर बच्चा सोते हुए जा रहा था उसकी मां खींच कर ले जा रही थी। वह खबर पूरे देश में वाइरल हुई थी। इसी खबर को दृष्टिगत रखते हुए उन्हें सम्मानित किया गया। 

Post Comment