आगरा : थाना लोहामंडी के जयपुर हाउस में बीते दिनों 28 दिसंबर को डॉ0 आशीष मित्तल की कोठी नंबर 68 में डकैती कर बदमाशों ने लाखों का लाखों की लूट को अंजाम दिया था । दिनदहाड़े हुई इस डकैती से क्षेत्र में दहशत का माहौल हो गया था जिसके चलते प्रशासन पर इस के खुलासे को लेकर लगातार दवाब बना हुआ था। एसओजी टीम, थाना लोहामंडी व अन्य की संयुक्त टीम को बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए लगाया गया । कल मुख़बिर की सूचना पर पंचकुइया चौराहा की तरफ से आ रहे 11 बदमाशों को गिरफ्तार करने में पुलिस टीमों को सफलता मिली। जिसका खुलासा आज मीडिया कॉन्फ्रेंस कर किया गया।
डकैती में शामिल 18 बदमाशों में से 11 को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जबकि अन्य बदमाश योगेश चौहान, डीके उर्फ धर्मेंद आदि अभी फरार है। लूट की हुई रकम में से नगद एक लाख 80 हजार 900 रुपये बरामद किए। लूट के खुलासे पर है एसएसपी अमित पाठक ने इनाम के रूप में नगद 10,000 रुपये टीम को दिए वही एडीजी अजय आनंद ने 25 हजार रुपए इनाम टीम को देने की घोषणा की। लूट मे शामिल बदमाशो मे सोनू भदौरिया अपनी पत्नी शशि व माँ गुड्डी देवी सहित इस घटना मे शामिल किया|
गिरफ्तार हुए बदमाशों के नाम
1. राहुल तोमर पुत्र धर्मेंद्र तोमर निवासी पीली पोखर, थाना खंदौली।
2. सोनू भदौरिया पुत्र राजेंद्र सिंह भदोरिया निवासी शोभा नगर थाना एत्माद्दौला।
3. विशाल तोमर उर्फ बब्बू निवासी थाना सादाबाद हाथरस।
4. अभिषेक चौधरी पुत्र मदन गोपाल चौधरी निवासी थाना सादाबाद हाथरस।
5. नीटू बघेल पुत्र अमर सिंह बघेल निवासी थाना सादाबाद हाथरस ।
6. देशवीर उर्फ निशु पुत्र राजपाल सिंह निवासी थाना सादाबाद जनपद हाथरस।
7. गुड्डी देवी भदौरिया पत्नी राजेंद्र सिंह भदोरिया शोभा नगर थाना एत्माद्दौला जनपद आगरा ।
8. शशि पत्नी सोनू भदौरिया पीली पोखर थाना खंदौली
9. राम शंकर राठौर पुत्र चिरौंजी लाल राठौर बल्केश्वर थाना न्यू आगरा
10. अशोक कुमार पुत्र प्रेम सिंह निवासी ऊंचा बघेना थाना सादाबाद, हाथरस।
11. सोनम पत्नी राहुल तोमर निवासी पीली पोखर खंदौली आगरा
बरामद हुई संपत्ति
एक मंगलसूत्र, एक सोने की चेन, हीरे का हार, सोने की अंगूठी, कान की टॉप्स, दो सोने के कड़े, गले का कॉलर, एक सोने की चूड़ी, दो जोड़ी पायल, एक लाख 80 हजार नगद