आगरा : दिल्ली यूनिवर्सिटी के डॉ.भीमराव अम्बेडकर कॉलेज में "चेतना -2018" बालीबुड फैंटासी के अन्तर्गत नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता 'नौटंकीशाला' का 16 व 17 फरबरी को आयोजन किया गया| जिसमें दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेजों के अलावा दिल्ली के अन्य कॉलेजों की कुल 43 टीमों ने प्रतिभाग किया और फाइनल राउंड में 8 टीमों का चयन हुआ तत्पश्चात् प्रथम स्थान प्राप्त किया एस.जी.एन.डी. खालसा कॉलेज ने एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया एल.एस.आर. कॉलेज की टीम ने । उपरोक्त कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि व मुख्य निर्णायक की भूमिका निभाई नटरांजलि थियेटर आर्ट्स की अलकासिंह ने ।
कार्यक्रम के उपरान्त कॉलेज के प्राचार्य डा. जी.के. अरोरा ने स्मृति चिन्ह देकर एवं आयोजन समिति ने शॉल उड़ाकर अलका सिंह को सम्मानित किया । इस अवसर पर मुख्य रूप से अनिल कुमार, डा.रितु शर्मा, डा. जितेंद्र नागर, एस.एस. चावला, महेश सिंह, संजीव व आयुषि उपस्थित रहे| कार्यक्रम की व्यवस्थायें टीम अस्तित्व के छात्र एवं छात्राओं ने संभालीं। इस उपलब्धि पर वरिष्ठ रंगकर्मी गोपाल गुरू,लालाराम तैनगुरिया, सचिन बधेल, रितु गोयल, चेतना परिहार, डा० रश्मि पाल, डा. मुकेश बघेल, नीलम पाल, नीरजा शर्मा, मदनमोहन शर्मा ने बधाई दी|