आगरा : खेलो इंडिया खेलो से प्रेरित मिशन मोदी क्रिकेट प्रीमियर लीग 2018 मे खेले गए मैचो मे रविवार को टूर्नामेंट का फाइनल मैच जीडी गोयनिका चाहर अकादमी और छवि ज्वैलर्स एकदाश के मध्य खेला गया | शुभारम्भ मुख्यातिथि एससी एसटी आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० रामशंकर कठरिया ने विधिवत रूप से भारत माता की तस्वीर पर माल्यार्पण और गुबारे उड़ा कर की| फाइनल निर्णायक मैच छवि ज्वैलर्स एकादश बनाम जीडी गोयनिका चाहर अकेडमी के बीच खेला गया| जिसमे जीडी गोयनिका चाहर अकेडमी मे फाइनल मैच 104 रनो से जीत कर टूर्नामेंट का विजेता बनी|
जीडी गोयनिका चाहर अकेडमी ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करते 3 विकेट के नुकसान पर दीपक चाहर के नाबाद 100 रन व रितिक शर्मा के 77 रनो के योगदान से निर्धारित 20 ओवर मे 211 रन का लक्ष्य छवि ज्वैलर्स एकादश को दिया| अपने लक्ष्य को प्राप्त करने उतरी छवि ज्वैलर्स एकादश ने सभी विकेट खो कर 16.2 ओवर मे श्याम सुंदर यादव के 40 रन व बन्टू के 18 रनो की मदद से महज 107 रन ही बना सकी और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने मे असफल रही| दीपक चाहर को मैन ऑफ द मैच का पुरुष्कार समाजसेवी कौशल किशोर सिंघल ने दिया| मैच की कॉमेंट्री नरेंद्र शर्मा व ज्योति शर्मा ने की| स्कोरिंग द्रवित शर्मा ने की।
इन्हे मिले ये पुरुष्कार
मिशन मोदी क्रिकेट प्रिमियर लीग 2018 की ओर से विजेता टीम को पुरुष्कार स्वरूप 1 लाख 70 हजार रुपये व उपविजेता टीम को एक लाख रुपये की धनराशि समाजसेवी केशव अग्रवाल ने दी । मैन ऑफ द टूर्नामेंट बने शाहरुख खान को मोटर साइकिल दी गयी। बेस्ट बेस्टसमेन ऑफ टूर्नामेंट शाहरुख खान को दिया| बेस्ट बॉलर ऑफ टूर्नामेंट दीपक राजपूत को दिया| बेस्ट कीपर ऑफ टूर्नामेंट वीनू कुमार को दिया| बेस्ट अमेरिजिंग प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट पार्थ गुरनानी को दिया| बेस्ट फील्डर ऑफ टूर्नामेंट फेज खान को दिया गया |
धमाकेदार रहा समापन समारोह
जेपी स्पोर्ट्स क्लब पर लगातार एक माह से भी अधिक समय से चल रहे टूर्नामेंट का रविवार को समापन किया गया| आईपीएल की तर्ज पर कार्यक्रम का रगारंग समापन समारोह बॉलीवुड कलाकार पोप्पी वर्मन व इंडियन आइडल फेम संचिता हाज़रा द्वारा किया गया| पोप्पी वर्मन ने अपनी स्टेज परफ़ोर्मेंस से मंच पर दर्शको के बीच आग लगा दी| वही संचिता के सुरीले सूरो ने सभी को बॉलीवुड तरानो पर झूमने पर मजबूर कर दिया|
शहर के 150 समाजसेवियों को किया सम्मानित
शहर में सामाजिक सेवा में अपनी भागीदारी देने हेतु प्रमुख 150 समाजसेवियों को मंच से सम्मानित किया गया । जिसमे प्रमुख रूप से शहर के धर्मगुरुओ का भी सम्मान किया गया| शहर की लगभग सभी संस्थाओ का सम्मान आयोजन समिति द्वारा किया गया|
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर प्रमुख रूप से केशव अग्रवाल, गौरव बंसल, अनूप अग्रवाल, फिरोज खान, शकुन बंसल, पीयूष अग्रवाल, ममता सिंघल, प्रतिभा जिंदल, ज्योति सूरी, अमित ग्वाला, आशीष शर्मा, बंटी ग्रोवर, यदुवंश यादव, प्रदीप पाठक, जॉय वर्मा, विमल कुमार, प्रशांत रावत, आनंद शर्मा, शिवा खंडेलवाल आदि