Display bannar

सुर्खियां

मेयर करेंगे सिंधु नगरी महोत्सव का उद्घाटन... जाने और क्या होगा खास


आगरा : राष्ट्रीय सिंधी महासंघ वरुणावतार भगवान झूलेलाल की जयंती मनाएगा। 20वें झूलेलाल ज्योति विसर्जन को बल्केश्वर घाट में सिंधु नगरी महोत्सव आयोजित होगा। नाव के माध्यम से यमुना में ज्योतियों का विसर्जन किया जाएगा। एमजी रोड स्थित होटल उदरपूर्ति में यह जानकारी शुक्रवार को महासंघ अध्यक्ष महेश कुमार सोनी ने दी। पोस्टर जारी करते हुए उन्होंने सभी धर्म प्रेमियों, मेला कमेटियों और पूज्य सिंधी समाज से आयोजन में सहभागिता निभाने की बात कही। उन्होंने कहा कि सकारात्मक संस्था के सहयोग से 2100 दीपों से भव्यता प्रदान की जाएगी। यह दृश्य आलौकिक होगा। 

महासचिव मनोहर लाल हंस ने बताया कि 19 मार्च को मेयर नवीन जैन सिंधु नगरी महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष जीवत राम करीरा ने बताया कि यह महोत्सव सिंधी एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। गागन दास रामानी ने कहा कि निया में जब जब अत्याचार बढ़ा है तब-तब भगवान ने धरती पर जन्म लिया है। इस अवसर पर अजय करीरा, जितेंद्र त्रिलोकानी, श्याम भोजवानी, हेमंत भोजवानी, सुनील कर्मचंदानी, जेपी धर्माणी, सुशील नोतनानी, गिरधारी कर्मचंदानी, महेंद्र सिंघानिया आदि|