आगरा : इनक्रेडिबल इंडिया संस्था द्वारा नेत्रहीन विद्यालय सूरकुटी के छात्रों के सहयोग के लिए सेवा संकल्प 2018 का आयोजन किया गया। इस मौके पर छात्रो ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हए भजनों की प्रस्तुति दी, जिसमें छात्रों द्वारा ब्रेनलिपि में लिखे रामचरित मानस की कुछ अंश पढकर सुनाये, कार्यक्रम में मौजूद संस्था के पदाधिकरी एवं अतिथियों ने सेवा भावना विषय पर चर्चा करते हुए अपने अपने बिचार रखे|
संस्था से जुड़े मुकुल जैन ने कहा कि सेवा कार्य में सेवा के लिए पात्र का चयन भी महत्वपूर्ण है और नेत्रहीन विद्यालय के छात्र निश्चित रूप से इसके पात्र हैं| विद्यालय के प्रधानाचार्य महेश कुमार ने कार्यक्रम के दौरान सूरकुटी के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए इस स्थान को पर्यटन स्थल घोषित किये जाने की आवश्यकता पर जौर दिया| उसके बाद नेत्रहीन विद्यालय के सभी छात्रों को उनके दैनिक प्रयोग की बस्तुयें प्रदान की गई जिनमें तोलिये, चादरे, बाल्टी मग, साबुन सफऱ्, टूथ पेस्ट व ब्रुश, हेयर ऑइल, चप्पलें, छाते एवं खाने-पीने के चीजे शामिल रहीं।
ये रहे मौजूद
मधुकर अरोरा, अजय शर्मा, राजेश मंगल, मोहित जैन, मधुसूदन भट्ट, ब्रजेश शर्मा, मनीष अग्रवाल, कुलदीप पाठक