Display bannar

सुर्खियां

स्वच्छ भारत अभियान में लापरवाही बरतने वालों को नोटिस......


जिले को खुले में शौच मुक्त घोषित करने के लिए अक्तूबर 2018 तक का लक्ष्य है। विगत दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेसिंग पर जिले के हालात पर चिंता जताई थी। स्वच्छ भारत अभियान में लापरवाही बरतने वाले 12 ग्राम पंचायत सचिवों को नोटिस जारी, एटा जिले में स्वच्छ भारत अभियान में लापरवाही बरतने पर डीपीआरओ ने 12 ग्राम पंचायत सचिवों को प्रतिकूल प्रविष्टि दी है। शौचालय निर्माण में लापरवाही बरतने पर डीपीआरओ ने सचिवों को फटकार लगाई है।

साथ ही 10 अप्रैल तक लक्ष्य को पूरा करने के लिए कहा था। इसके बाद डीएम अमित किशोर ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए। अभियान के तहत 10 अप्रैल तक जिले में 46 हजार शौचालय बनाए जाने हैं लेकिन अब तक 33 हजार शौचालय बन सके हैं।