- भारत केसरी कुश्ती में होगा अंतराष्ट्रीय पहलवानो का महादंगल
- जीआईसी मैदान पर भारत केसरी कुश्ती का वैदिन मंत्रोच्चारण के साथ हुआ भूमि पूजन
- 27 से 29 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले तीन दिवसीय दंगल में उमड़ेगा देशभर से जनसैलाव
आगरा : भारतीय कुश्ती महासंघ के तत्वाधान में आगरा महोत्सव में भारत केसरी कुश्ती के महादंगल का आयोजन 27 से 29 अक्टूबर तक जीआईसी मैदान पर आयोजित होगा | जिसका भूमि पूजन वैदिक मंत्रोचारण से इस्कॉन मंदिर आगरा के अध्यक्ष अरविन्द स्वरूप ने यजमान समाजसेवी जितेंद्र चौहान एंव बबिता चौहान को पूजा-अर्चना कर संपन्न कराया | भूमि पूजन में मुख्य अतिथि के रूप में महापौर नवीन जैन, विशिष्ठ अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश बघेल, विधायक जगन प्रसाद गर्ग, जीएस धर्मेश पहुंचे | कार्यक्रम में शहर के प्रमुख धर्मगुरु महंत योगेश पुरी, ज्ञानी अमृत पाल सिंह, फादर सुरेश दयाल, मौलाना उजेर आलम ने कुश्ती के सफल आयोजन की कामना की |
500 पहलवान निकलेंगे 22 को आमंत्रण यात्रा
भारत केसरी कुश्ती के संयोजक केशव अग्रवाल ने बताया कि तीन दिवसीय महादंगल के लिए 22 अक्टूबर को सुभाष पार्क से शहीद स्मारक तक 500 पहलवान अंतराष्ट्रीय कोच नेत्रपाल के नेतृत्व में आमंत्रण यात्रा निकाल कर नागरिको को इस खेल को आयोजन स्तर पर बढ़ावा देने के लिए आमंत्रित करेंगे | कार्यक्रम कोषाध्यक्ष गौरव बंसल ने बताया कि ये दंगल भारतीय कुश्ती संध का अधिकृत दंगल होगा | जिसमे सभी राज्यों के मान्यता प्राप्त पहलवान हिस्सा लेंगे | उद्धाटन मुख्य अतिथि अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कर्नल राजवर्धन सिंह राठौर युवा एवं खेल मंत्री करेंगे। आयोजन समिति के उपाध्यक्ष एमडी खान ने बताया प्रमुख खिलाड़यों में सुशील कुमार, नरसिंह यादव, गीता फोगाट, बजरंग कुमार आदि मौजूद रहेंगे देश के सभी राज्यों से 6 पहलवानों की टीम हिस्सा लेंगी। देश के नामचीन पहलवान आयोजन समिति से संपर्क कर रहे हैं।
ये रहे प्रमुख रूप से उपस्थित
महिला राज्य आयोग सदस्य निर्मला दीक्षित, समाजसेवी दिनेश बंसल 'कातिब', अशोक जैन सीए, डॉ० पंकज महेन्द्रू, बंटी ग्रोवर, मिडिया प्रभारी विमल कुमार, पुष्पेंद्र त्रिवेदी, शरद चौहान, परुषोतम पहलवान, मुकेश नेचुरल, उमेश गर्ग, मनीष अग्रवाल, पीपी सिंह चौहान, शकुन बंसल, अनूप अग्रवाल, राहुल बंसल, मलय सरन, अलोक जैन, अनिल चौधरी, मुनेंद्र जादौन, इंदु सिंह, भारत केशरी हरिकेश पहलवान, राजकुमार चाहर (डीजी नेटवर्क) लाला प्रधान, दिनेश पहलवान, अज्जो पहलवान, अनीस पहलवान, बने सिंह, डॉ० तरुण शर्मा, सुरेंद्र सिंह, मंजू गुप्ता, अनामिका मिश्रा ने हवन में आहूति देकर दंगल की सफलता के लिए प्रार्थना की।