- आगरा से चुने गए 4 पुरुष व 2 महिला भारत केसरी
- गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आयोजन समिति की प्रसंसा
- भारत केसरी पहलवानो का उत्साहवर्धन करने पहुंचे ग्रहमंत्री
- भारत केसरी 68 किग्रा महिला वर्ग विजेता सुदेश को ग़ृहमंत्री ने दिया आशीर्वाद
आगरा : भारतीय कुश्ती महासंघ के तत्वाधान में हो रहे तीन दिवसीय भारत केसरी कुश्ती का समापन सोमवार को जीआईसी ग्राउंड पर किया गया | जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह भारत के पहलवानो का उत्साहवर्धन करने पहुंचे | दंगल में विजेता बने भारत केसरी के पहलवानो को एससी आयोग के चेयरमैन डॉ ० रामशंकर कठेरिया ने मंच पर पुरुष्कार राशि के साथ सम्मानित किया| राजनाथ सिंह के साथ मंच पर महापौर नवीन जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश बघेल व विधायक जीएस धर्मेश प्रमुख रूप से मौजूद रहे | राजनाथ सिंह को समाजसेवी केशव अग्रवाल एंव गौरव बंसल ने गदा व ताजमहल भेट किया |
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मंच से अपने सम्बोधन में सर्वप्रथम दंगल की प्रसंसा करते हुए आयोजन समिति का धन्यवाद दिया | उन्होंने आगे कहा कि भारत सरकार द्वारा कुश्ती को बेहद प्रोहत्साहन दिया जा रहा है| जिन्होंने इस दंगल में विजय हासिल की उन्हें बहुत-बहुत शुभकामनाये व जिन्होंने विजय प्राप्त नहीं की उन्हें अगली विजय के लिए और अधिक प्रयास की आवश्यकता है|
कुश्ती के सफल आयोजन के लिए कार्यक्रम सहयोगी समाजसेवी ब्रजमोहन बंसल, सुरेश चंद्र गर्ग, चौधरी यशपाल, वैभव गर्ग, दिनेश बंसल कातिब, ईदेश गोयल व मौ० इमरान को ग़ृहमंत्री राजनाथ सिंह ने प्रतीक चिन्ह दे कर सम्मानित किया | सभी भारत केसरी के प्रथम विजेताओं को आयोजन समिति की ओर से 1 लाख रुपए, दुतीय पुरुष्कार विजेता को 75 हज़ार रुपए का इनाम तथा तृतीय पुरुष्कार के दोनों विजेताओं को 25-25 हज़ार रुपए का नगद पुरुष्कार दिया गया | फ़ाइनल कुश्ती में अंतराष्ट्रीय रेफरी प्रियंका का सहयोग रहा वही मंच सञ्चालन रिनेश मित्तल व एंकरिंग नरेंद्र शर्मा ने की |
ये बने भारत केसरी के विजेता
65 किग्रा वजन में नवीन (आर्मी) को प्रथम पुरुष्कार मिला, सचिन (हरियाणा) को दुतीय पुरुष्कार, अनीश(यूपी) व अमित (नेवी) तृतीय पुरुष्कार मिला, 74 किग्रा वजन में विनोद (आर्मी) को प्रथम, सचिन राठी (नेवी) को दुतीय, व गौरव (यूपी) एंव पंकज राणा(नेवी) को तृतीय स्थान मिला, 86 किग्रा वजन में दीपक( दिल्ली) प्रथम, संजीत (नेवी) को दुतीय, राहुल व मंजीत को तृतीय पुरुष्कार मिला, 97 + किग्रा वजन में मंजीत सिंह (दिल्ली) को प्रथम पुरुष्कार, युगवीर (आर्मी) को दुतीय, मंजीत(यूपी) व अनुज(हरियाणा) को तृतीय पुरुष्कार मिला, महिला वर्ग में 57 किग्रा में मनीषा (हरियाणा) को प्रथम, नीतू(चंडीगढ़) को दुतीय, इंदु तौमर(यूपी) व भर्ती बघेल(यूपी) को तृतीय परुष्कार मिला, 68+ महिला वर्ग में सुदेश (हरियाणा) को प्रथम, सोनिका हुड्डा (हरियाणा) को दुतीय, कविता(हरियाणा) व ज्योति(दिल्ली) को तृतीय परुष्कार मिला|
आर्मी के यदुवीर व दिल्ली के आकाश के फाइनल मैच में राजनाथ सिंह के सामने स्क्रीन पर रीप्ले के बाद निर्णय दिया गया उसके बाद दिल्ली के आकाश को विजेता घोषित किया गया|
ये बने जिला केसरी
40 किग्रा में चित्रांशु, 46 किग्रा में आकाश परमार, 50 किग्रा में हुसैन, 55 किग्रा में गौरीशंकर, किग्रा में चित्रांशु, 60 किग्रा में धर्मेंद्र, 65 किग्रा में विजयपाल, 74 किग्रा में गौरव चाहर, 80 किग्रा में रामगोपाल
इनकी उपस्थिति रही उल्लेखनीय
राजकुमार चाहर, नेत्रपाल सिंह, एमडी खान, बंटी ग्रोवर, विमल कुमार, पुरुषोत्तम पहलवान, शकुन बंसल, अनूप अग्रवाल, विकास बंसल उर्फ लड्डू, हर्ष कट्टल