आगरा: कोठी मीना बाजार मैदान में चल रहा आगरा महोत्सव। दीपावली की खरीदारी में जुटे खरीदार। ऐसे माहौल में गुरुवार रात मंच पर बॉलीवुड सिंगर ममता शर्मा ने सुरों की तान छेड़ रंग जमाया तो श्रोता झूम उठे। देर रात तक बॉलीवुड गीतों पर धमाल मचता रहा। इससे पूर्व दिनभर हुई प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने हुनर दिखाया।
गुरुवार रात करीब नौ बजे मंच पर पहुंची गायिका ममता ने शुरुआत फिल्म दबंग-2 के गीत ‘मेरे फोटो को सीने से यार चिपका ले सैयां फेविकोल से..’ की तो धमाल शुरू हो गया। बॉलीवुड के हिट गीत पर श्रोता थिरक उठे। उसके बाद उन्होंने एक के बाद एक हिट गीत गाकर रंग जमाया। आ रे प्रीतम प्यारे.. टिंकू जिया.., मुन्नी बदनाम हुई डार्लिग तेरे लिए.. अनारकली डिस्को चली.. गीत ने सुनाए। इससे पूर्व एससी आयोग के अध्यक्ष सांसद रामशंकर कठेरिया ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। महोत्सव के समन्वयक मनीष अग्रवाल ने बताया कि महोत्सव में खरीदारी को लोगों की भीड़ उमड़ रही है। इस दौरान राजेश वर्मा, अंबा प्रसाद गर्ग, अभिनव भटनागर, ब्रिजेंद्र सिंह वर्मा, अजय रंगीला, डॉ. मनोज रावत, डॉ. दीपा रावत, डॉ. अमित अग्रवाल, अजीत फौजदार, जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश बघेल, राकेश गर्ग, अनिल चौधरी, विजय सामा आदि मौजूद रहे।
रचाई सुंदर मेहंदी
मेहंदी प्रतियोगिता में 250 से अधिक महिलाओं ने अपनी प्रतिभा दिखाई। भारत विकास परिषद सुरभि द्वारा आयोजित प्रतियोगिता निधि बंसल व नीलिमा शर्मा के निर्देशन में हुई। निर्णायक डॉ. भारती व डॉ. इंदू रहीं।
फैंसी ड्रेस शो में दिखी पर्यावरण की झलक
बच्चों का फैंसी ड्रेस शो मलय सरन व हिमानी सरन के निर्देशन में हुआ। शो के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश बच्चों ने दिया। बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रदीप चावला, डॉ. राघवेंद्र द्विवेदी, डॉ. एमएस कुशवाह, डॉ. प्रदीप शर्मा, डॉ. टीपी सिंह मौजूद रहे।
सेल्फ डिफेंस के दिए टिप्स
आशीर्वाद चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी द्वारा स्कूली बच्चियों को बैड टच के बारे में बताया गया। तुषा शर्मा ने बच्चियों को सेल्फ डिफेंस के टिप्स दिए। कलश, थाल और दीये सज्जा प्रतियोगिता व डांडिया कनिका माथुर के निर्देशन में हुआ। इसमें 400 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि मृदुला कठेरिया ने बच्चों को पुरस्कृत किया। निर्णायक डॉ. अनुपम सक्सेना, सरौज गौड़, ममता गोयल रहीं।
नारी शक्ति का सम्मान
भारत विकास परिषद संपर्क शाखा ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया। इनमें डॉ. सुषमा सिंह, डॉ. मधु भारद्वाज, डाइटीशियन रेणुका डंग, दिव्यांग निशानेबाज सोनिया शर्मा, अंजू दियालानी, डॉ. संध्या जैन, दिव्या मलिक, वंदना अग्रवाल, सीए अमिता गर्ग, डॉ. ज्योत्सना शर्मा, पूजा गुप्ता, सोमा जैन, शुभा करील व रजनी सिंह शामिल थीं।