Display bannar

सुर्खियां

रासोत्सव के आमंत्रण पत्र का हुआ विमोचन.... जाने अन्य कार्यक्रम

रासोत्सव के अंतर्गत होगा श्री गौरांग लीला एंव श्री कृष्ण लीला का मंचन

आगरा :  पदमश्री स्वामी हरिगोविंद महाराज के शिष्य मुकेश हरि शर्मा व प्रदीप शर्मा के निर्देशन में  रासोत्सव 23 से 31 दिसम्बर तक आयोजित होगा । श्री राधे चैतन्य महाप्रभु सेवा समिति द्वारा जयपुर हाउस स्थित जनक महल पार्क में रासोत्सव का आयोजन में प्रतिदिन प्रातः 9 से 11.30 तक श्री गौरांग लीला एंव सांय 6 बजे से रात्रि 8.30 बजे तक श्री कृष्ण लीला का मंचन किया जाएगा। महिलाओ के लिए 21 दिसम्बर को दोपहर 2 बजे से मेहँदी उत्सव के कार्यक्रम का आयोजन बुर्जी वाला मंदिर पर आयोजित होगा | 22 दिसंबर को नगर आमंत्रण हेतु विदेशी भक्तो के साथ संकीर्तन यात्रा श्री चैतन्य महाप्रभु मंदिर जयपुर हॉउस से निकाली जाएगी। यह जानकारी श्री राधे चैतन्य महाप्रभु सेवा समिति के अध्यक्ष राकेश गोयल व महामंत्री विजय बंसल ने होटल वैभव पैलेस में निमंत्रण पत्र के विमोचन के कार्यक्रम में दी। 

समिति के कोषाध्यक्ष रविन्द्र अग्रवाल ने बताया कि श्री हरि की कृपा के बिना जिस प्रकार हरि नाम का उचचारण, हरि कथा का श्रृवण संभव नहीं है, उसी प्रकार हरि लीला का दृश्यावलोकन भी संभव नहीं है| इसी मूल भावना को द्रष्टिगत रखते हुए रासोत्सव के आमंत्रण पत्र को हरि प्रेरित आमन्त्रण का नाम दिया गया है |  रासलीला का कार्यक्रम देखने के लिये 5000 भक्तो के बेठने व्यवस्था की गयी है| सभी शहर वासियों को रासोत्सव में आने का निमंत्रण देते हुए संरक्षक अशोक जैन सीऐ ने बताया कि आयोजन स्थल जनक महल पार्क में पदमश्री स्वामी हरिगोविंद महाराज के शिष्य मुकेश हरि शर्मा व प्रदीप शर्मा के द्वारा प्रभु की मनमोहक लीलाओ के दर्शन का लाभ भक्तगण ले पाएंगे | संकीर्तन यात्रा में मुख्य आकर्षण इस्कॉन वृन्दावन एंव आगरा के विदेशी भक्त रहेंगे | इस अवसर पर दिनेश बंसल कातिब, सुभाष बोहरा, सुनीता बंसल, योगेश अग्रवाल, बंटी ग्रोवर, ब्रजमोहन बंसल, रामशंकर अग्रवाल, नवीन कुमार गोयल, मनोज गोयल, अखिलेश गोयल, श्यामधर पांडेय, राजीव अग्रवाल, ओम स्वरूप गर्ग, अशोक अग्रवाल, नवीन गौतम, सतीश अग्रवाल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे |