Display bannar

सुर्खियां

दिव्यांग क्रिकेट महामुकाबला : गुजरात और उत्तर प्रदेश ने जीता उद्घाटन मैच



आगरा : मलपुरा स्थित एयरपोर्ट सिटी मैदान पर डिसेबल स्पोर्टिंग सोसाइटी के तत्वावधान में रिवाज संस्था द्वारा आयोजित दिव्यांग क्रिकेट महामुकाबला के उद्घघाटन मैच का शुभारंभ मुख्यातिथि तपन ग्रुप के चेयरमेन सुरेश चन्द्र गर्ग ने किया | पांच दिवसीय मैच की विधिवत शुरुआत समाजसेवी सुरेश चंद्र गर्ग, केशव अग्रवाल, मधु सक्सेना एंव महेश वर्मा ने फीता काट कर की | सभी अतिथियों ने हाथ मिला कर खिलाड़ियो से परिचय कर उनका उत्साहवर्धन किया | उद्घघाटन मैच का पहला मुक़ाबला गुजरात व झारखंड के मध्य खेला गया | दूसरा मैच उत्तर प्रदेश और कर्नाटक की टीम के बीच खेला गया।

तपन ग्रुप के चेयरमेन सुरेश चन्द्र गर्ग ने कहा कि क्रिकेट खेलने से खिलाड़ियो की तंदुरुस्ती तो बनती ही है साथ दिव्यांगो को कम नही आंकना चाहिए। प्रतिभा किसी की मोहताज नही होती है। टूर्नामेंट के संरक्षक केशव अग्रवाल ने कहा कि इतने बड़े आयोजन से देश के दिव्यांग खिलाड़ियो मे नए जोश का संचार होगा। क्रिकेट मैच की एम्पायरिंग प्रशांत व अविनाश ने की| कॉमेंट्री मुकेश कंचन तथा स्कोरिंग मुजम्मिल ने की। गुरुवार को झारखण्ड बनाम पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश बनाम गुजरात तथा कर्णाटक बनाम पश्चिम बंगाल के बीच मैच खेले जायँगे |

पहला मुक़ाबला 
पहले मैच में गुजरात ने टॉस जीतकर झारखण्ड को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया| झारखंड ने 14 ओवर मे सभी विकेट खो कर मुकेश कंचन ने 10 रन एंव राजू ने 9 रनो की योगदान से 57 रन बनाए| वही, अपने लक्ष्य को प्राप्त करने मैदान मे उतरी गुजरात ने चिराग 20 रन, महमूद पाटिल 10 रन तथा पशुराम 17 की मदद से 6 विकेट से 7 ओवर 58 रन बना कर झारखंड को परास्त कर विजेता बनी| मैन ऑफ द मैच का पुरुष्कार 4 ओवर में 15 रन 3 विकेट लेने पर चिराग भाटी को अंतराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल फिजिकल चेलेंज के उपाध्यक्ष हारुल राशिद ने दिया |

दूसरा मुकाबला
दूसरे मैच में कर्नाटक ने टॉस जीतकर उत्तर प्रदेश को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया| उत्तर प्रदेश ने निर्धारित 20 ओवर मे 5 विकेट खो कर कप्तान कैलाश प्रसाद ने 61 रन, रोहित 34 रन, अतुल 23 रन एंव लव वर्मा के 17 रनों की मदद से 197 रन बनाए| वही, अपने 198 के पहाड़ जैसे लक्ष्य को प्राप्त करने मैदान मे कर्नाटक के उतरने के बाद 11ओवर में एम तावेद ४४ रन, राजेश २१ रन एंव मनोज के ५ रनो की मदद से 77 रनो के स्कोर बना ही पायी थी की अचानक तेज़ बारिश आने के कारण डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर उत्तर प्रदेश टीम को विजेता घोषित किया गया।