Display bannar

सुर्खियां

अमेरिकन इंस्टीटियूट के 28 वर्ष पुरे होने पर जमकर मचाया धमाल


आगरा : आज अमेरिकन इंस्टीट्यूट ऑफ इंग्लिश लैंग्वेज की संजय प्लेस व ट्रांस यमुना शाखाओं ने अमेरिकन इंस्टीटूट के 28वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में संजय प्लेस स्तिथ शाखा पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के रीजनल डायरेक्टर प्रदीप तौमर ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम का संचालन धीनु,अंशिका व भूमिका ने किया। सचिन व राहुल ने नृत्य व गायन प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम के दौरान प्रदीप तौमर ने बताया अमेरिकन इंस्टीट्यूट की शुरआत 1991 में मेरठ से हुई और इस समय अमेरिकन इंस्टीट्यूट 350 सेअधिक शहरों में अपनी सेवाएं दे रहा है। 

रीजनल डायरेक्टर प्रदीप तौमर ने बताया कि अब अमेरिकन इंस्टिट्यूट ने स्पोकन इंग्लिश के साथ साथ इंग्लिश हैंड राइटिंग को सुंदर बनाने के लिए भी नए कोर्सेज अपने पाठ्यक्रम में शामिल किए हैं। उन्होंने अमेरिकन इंस्टीटूट को भारत का न० 1 संस्थान बनाने लिए आगरावासियों का धन्यवाद किया व भरोसा दिलाया कि आगामी वर्षों में अमेरिकन इंस्टीट्यूट शिक्षा के क्षेत्र में इसी प्रकार अपनी सेवाएं देता रहेगा।  कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रशांत लवानियां, ललित धाकरे, हरिओम शर्मा, शिवानी पांडे, नरेंद्र जैसवाल, आंचल यादव,कीर्ती गौतम, कर्मवीर सिंह, नवीन का महत्त्वपूर्ण योगदानर हा।