बढ़ती गर्मी मे प्यास बुजाएगी भाविप 'समर्पण'
आगरा : मई माह आते ही मौसम ने ऐसी करवट ली है की दिन मे तेज़ धूप से राहगीरो के कंठ सुख रहे है आम आदमी को पानी के लिए भटकना पड़ता है पर अब ऐसा नहीं होगा क्योकि भारत विकास परिषद् 'समर्पण' ने अपने पहले नि:शुल्क जल के प्याऊ का शुभारंभ रविवार को क्षेत्रीय पार्षद संजय राय, ब्रज प्रान्त अध्यक्ष विनय सिंह, डॉ० तरुन शर्मा एवं भाविप के जिला चेयरमेन मुकेश मित्तल ने सयुक्त रूप सेभागीरथी मार्ग पर किया| |
संस्था के अध्यक्ष अखिलेश भटनागर कहते है कि गर्मी की प्रचंडता कंठ सूखने का वक्त की तपन के शुरू हो चुके दौर में सूखे कंठ को तृप्त करने से ज्यादा पुण्य का काम और कुछ नहीं है| संस्था की कोशिश है कि ग्रीष्म में आगरा की सडकों से गुजरने वाले राहगीरों को शुद्ध व शीतल पानी अनवरत उपलब्ध रहे । कार्यक्रम का सञ्चालन सचिव राहुल वर्मा व धन्यवाद ज्ञापन सौरभ गोयल ने किया | इस अवसर पर प्रमुख रूप से दीपक मनचंदा, आनंद शंकर शर्मा, संजीव दौनेरिया, रूपल गोयल, मधुर गोयल, विमल मित्तल, अभिषेक अग्रवाल, संदीप मित्तल, अवदेश गोयल, समीर जैन, अजय गर्ग, संजीव मित्तल, प्रशांत अग्रवाल, सुमित गुप्ता, तपन अग्रवाल, विशाल सक्सेना, जेपी गर्ग, विजिट गुप्ता, राम अभिषेक शर्मा, एन के बिरला, निशि दौनेरिया, सुचि, रश्मि, श्रुति, आयुषी, कमलेश, सुमित्रा, सरिता, ऋचा आदि मौजूद रहे |