Display bannar

सुर्खियां

गठबंधन प्रत्याशी सूरज शर्मा ने आखरी दिन घर-घर जा कर मांगे वोट


आगरा : उत्तर विधानसभा क्षेत्र से सपा, बसपा, रालोद गठबंधन के प्रत्याशी सूरज शर्मा ने कैलाशपुरी स्थित अपने केंद्रीय कार्यालय से अपनी प्रचार यात्रा प्रारम्भ करते हुए सभी क्षेत्रो में घर-घर जा कर अपने लिए वोट मांगे | उन्होंने सतनाम नगर, लश्करपुर, मुगल रोड, जगनपुर, इंद्रपुरी, नगला बूढ़ी, कमला नगर, प्रकाश नगर, नूर की बगीची, करबला, अब्बू लाला की दरगाह आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क किया। इस दौरान अनिल रावत, अखिल पाराशर, सचिन चतुर्वेदी, ज्ञानेंद्र गौतम आदि मौजूद रहे |