आगरा : यह गर्मी का समय है और परिवार के साथ शाम को बाहर जाने के लिए उपयुक्त है। गर्मी को मात देने के लिए आगरा में पहली बार फतेहाबाद रोड पर होटल कोर्टयार्ड बाय मैरियट में समर फूड फेस्टिवल का आयोजन किया है। इस बार मोमो कैफे में इंटरनेशनल व्यंजन के साथ लाइव ग्रिल्स और बारबिक्यू का आनंद स्वीमिंग पूल के किनारे उठा सकते हैं। इसके साथ ही बड़ी संख्या में रिफ्रेशिंग और हेल्दी फूड भी आपको तरोताजा रखेगा। इस फूड फेस्टिवल के दौरान आप स्वीमिंग पूल का भी लुत्फ उठा सकते है। इसके अलावा बच्चों की गतिविधियों के लिए किड जोन और मनोरंजन के साधन सबके लिए मौजूद है। यहां सबके लिए उपयुक्त समर ट्रीट की व्यवस्था है।