Display bannar

सुर्खियां

कन्वेक्शन फैशन शो में विशेष बच्चो द्वारा होगी प्रस्तुति



आगरा : आध्यन्त फाउंडेशन एवं श्रष्टि फैशन हब के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को एमजी रोड स्थित इंडियन बाय नेचर रेस्टोरेंट में संस्था के सदस्यों द्वारा कन्वेक्शन फैशन शो का पोस्टर विमोचन किया गया। सूरसदन प्रेक्षागृह में 24 जून को रिजेक्ट टू रेस्पेक्ट थीम पर आयोजित हो रहे कार्यक्रम में मानसिक रूप से सूक्ष्म व शारीरिक रूप से असक्षम बच्चो द्वारा विशेष प्रस्तुति दी जाएंगी। कार्यक्रम में सक्षम बच्चो के साथ असक्षम बच्चे फैशन डिजायनर श्रष्टि सोनी द्वारा तैयार किये गए परिधानों को पहन कर कैटवॉक करेंगे ।

पोस्टर विमोचन के दौरान संस्था अध्यक्ष नीरज तिवारी व सचिव रेनू तिवारी ने संयुक्त रूप से बताया कि संस्था विगत दो वर्षों से सामाजिक जागरूकता के कार्यक्रम करती आ रही है चार सीकेन्स में आयोजित हो रहे विशेष फैशन शो में करीब 35 डिसेबल बच्चे हिस्सा ले रहे है। कार्यक्रम में बच्चो में पर्यावरण जागरूकता के उद्देश्य से पौधों का वितरण भी किया जाएगा। इस अवसर पर प्रमोद कुमार वर्मा{गुड्डु भाई), रंजीत सामा, संजय दुबे, कुमुद वर्मा(रानू ठाकुर), श्रष्टि सोनी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। 

ये गणमान्य बढ़ाएंगे बच्चो का उत्साह
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप दक्षिण फिल्मो की स्टार मुस्कान वर्मा मौजूद रहेंगी | मुख्य कार्यक्रम में बच्चो के उत्साहवर्धन के लिए विधायक योगेंद्र उपाध्याय, महानगर विजय शिवहरे, पूर्व विधायक गुटियारी लाल दुवेश, समाजसेवी मधु बघेल, डॉ० राजीव पचौरी, डॉ० आशुतोष सक्सेना भी मौजूद रहेंगे ।