आगरा : कोठी मीना बाजार में चल रहे फन पार्क डिज्नीलैंड मेले में डांस और सिंगिंग का तड़का लगाने को एकता डांस एकेडमी द्वारा 'टेलेंट के दबंग' कार्यक्रम का सेमी फाइनल आयोजित किया गया। जिसमें डांस और सिंगिंग के हुनरबाज़ों ने मंच पर अपने टेलेंट का जलवा दिखाया । कार्यक्रम का शुभारंभ समाजसेविका बबिता चौहान, मेला आयोजक ठाकुर रघुवीर सिंह भदौरिया एवं संरक्षक रामकिशोर सिंह भदौरिया ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रवज्जलित कर किया |
रावी इवेंट के निर्देशक व मेला प्रबंधक मनीष अग्रवाल ने कहा कि आगरा में पहली बार सार्वजनिक मेले में प्रतिभाशाली युवाओ को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला है। टेलेंट के दबंग' शो की आयोजक एकता जैन ने बताया कि जगह-जगह ऑडिशन ले कर प्रतिभाशाली प्रतिभागियों को आज सैकड़ो लोगो की भीड़ में अपना टेलेंट दिखाने का मौका मिल रहा है| मेला प्रभारी संजय गुप्ता तथा कुलदीप सिंह भदौरिया ने बताया कि मेले में आगरा शहर को झूले, चाट-पकौड़ी के साथ अपनी प्रतिभा दिखाने का भी मौका पहली बार दिया गया है| मंच संचालन अनामिका मिश्रा ने किया | इस अवसर पर प्रमुख रूप से अलकेश सिंह, अशोक सिंह, राम शर्मा, विमल कुमार, दीपक आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे |