आगरा : आरोही सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था के ग्रीष्मकालीन शिविर का सेमीफाइनल व डांस का सरताज सीजन-8 के ऑडिशन अन्नजल रेस्टोरेंट दिल्ली गेट के प्रांगड़ में सम्पन्न हुए। कार्यक्रम की शुरुवात बबिता चौहान ने सरस्वती माँ के समक्ष दीप प्रज्वलन व रेस्टॉरेंट के सदेश शर्मा ने सरस्वती माँ पर माल्यार्पण कर की। दोनों ही अतिथियों ने संस्था को ऐसे आयोजन लगातार करते रहने के किये बधाई दी और साथ ही बच्चो के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। संस्था के निदेशक अमित तिवारी ने बताया कि संस्था पिछले 7 वर्षो से इस आयोजन को लगातार करते आ रही है इस बार सीजन-8 है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ललितेश यादव, नितिन अग्रवाल, जितेंद्र सिंह, विक्रम जैन, सौकीब पॉवर, मानवेन्द्र कुशवाह आदि उपस्थित रहे ।