Display bannar

सुर्खियां

रोबिनहुड आर्मी ने छेड़ी है हर भूखे की थाली तक खाना पहुँचाने की मुहिम...जाने कौन-कौन है इनके साथ



आगरा : ताजनगरी में कोई भी भूखा ना रहे और कोई भी अन्न को बर्बाद ना कर पाए उससे पहले जरूरतमंद को खाना पहुँचाने का प्रण लिया है युवाओ की टीम रोबिन हुड आर्मी | 9 से 15 अगस्त तक लगातार शहर व आसपास के गाँव मे ग्रूप के वोलंटियर्स 40,000 लोगों को आटा व चावल का वितरण करने वाले है, इस कार्य में ये अकेले नहीं बल्कि इनका साथ दे रहे है... यूरो किड्स सूर्य नगर व कमला नगर शाखायें, अमेरिकन इंस्टिट्यूट, सतयमेव जयते संस्था, राधा सोआमि ट्रस्ट, एक पहल, दान फ़ाउंडेशन,अमृत्सरी कुलचा जंक्शन, फ़्लेवर्ज़, द इंडिया चस्का, चाय नेस, राज रसोई , मोतीमहल, वन मोर गेम, लक्ष्मीनारायण मिल, कामिनी प्रिंटर्ज़ आदि संस्था | रोबिन हुड आर्मी का उदेशय  'बचा हुआ अन्न बर्बाद होने की बजाय जरूरतमंदो की भूँख मिटाने के काम आए'' |


ये संस्था पिछले काफी सालों से ना केवल देश के कई शहरोंमें बल्कि विदेशों में भी ग़रीबों की भलाई के लिए कार्य कर रही है । संस्था के सदस्य अलग अलग होटेल, रेस्ट्रॉंट व शादी, पार्टी आदि से खाना इखट्टा करके जरूरतमंदो तक पहुँचाते है, आगरा के 'पीओसी ' उमर मलिक ने बताया कि सभी सदस्यों को ये जानकारी है की जहाँ से भी खाना मिले उसे पहले ख़ुद खा कर गुणवत्ता को देखे, तब ही जरूरतमंद लोगों तक पहुँचाए| इसके अलावा रोबिन हुड आर्मी के सदस्य झुग्गि झोंपड़ी के बच्चों को पढ़ाते भी है जिससे वो लोग भी भविष्य में पढ़ लिख कर कुछ कर सके । संस्था के कार्यों को देख कर कुछ ही समय में इनके सदस्यों की संख्या में काफ़ी वृद्धि हुई हैं |