आगरा : बम्बई वाली बगीची स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर चल रही श्रीमद भागवतकथा ज्ञान यज्ञ मे चौथे दिन सोमवार को नन्दोत्सव में गोकुल धाम जैसा माहौल उत्पन्न हो गया। नंद के आनन्द भयो जय कन्हैया लाल की..., जैसे बधाई गीतों पर श्रद्धालु घंटो झूमते रहे। कथा व्यासपीठासीन आचार्य सुभाषचंद्र शास्त्री के मुख से एक के बाद एक बधाई गीतों की धुनें प्रस्फुटित होती गयीं| कथा में वामन अवतार, श्रीराम जन्म व श्रीकृष्ण जन्म का भावपूर्ण संजीव वर्णन किया।
व्यास आचार्य सुभाषचंद्र शास्त्री ने बताया कि नंदोत्सव ऐसा महान उत्सव है जो नित्य ही भगवान के प्यारे भक्त देह और गेह की सुध भुलाकर अपने ही मनमंदिर में मनाते हैं। नंदोत्सव में सभी ने जम कर नृत्य किया। रंगबिरंगे गुब्बारों से सजे प्रांगण मे पुष्पवर्षा के साथ ही टॉफ़ी और चॉकलेट की बरसात की गयी। माखन मिश्री का भोग लगा कर भक्तो को वितरित किया गया| कथा के मुख्य यजमान जगदीश प्रसाद चतुर्वेदी व ह्रदेश चतुर्वेदी रहे। मंगलवार को गोवर्धन पूजा व बाल लीलाओ का वर्णन किया जायेगा । इस अवसर पर प्रमुख रूप से महंत प्रेमप्रकाश गौड़, सपना चतुर्वेदी, डॉ० एनके चतुर्वेदी, राकेश यादव, डॉ० शिशिर चतुर्वेदी, अशोक शर्मा, डॉ० एनके यादव, निशांत चतुर्वेदी, शोभा यादव, तृप्ति चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे ।