Display bannar

सुर्खियां

रंगभरी एकादशी आज : श्री श्याममय हुआ नगर, निकली निशान यात्रा

आगरा। रंगभरी एकादशी पर श्री श्याम प्रेमी परिवार आवास विकास की ओर से रविवार को खाटू श्याम की निशान यात्रा बड़ी धूमधाम से निकाली गई। निशान यात्रा में सबसे आगे गणेश जी की सवारी, दूसरे स्थान पर शिव परिवार, तीसरी सवारी शेरावाली मां, चौथी सवारी पर हनुमानजी थे और अंतिम डोले में खाटू श्याम विराजमान थे। दोपहर दो बजे से श्याम भक्त आवास विकास कॉलोनी सेक्टर 6 के राधा कृष्ण मंदिर पर इकट्ठा हुए। निशान यात्रा का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल और विशिष्ठ अतिथि कैलाश मंदिर के महंत गौरव गिरी गोस्वामी ने किया। हाथों में 251 निशान लिए हुए भक्तों का हुजूम कैला देवी चौराहा से बैंड बाजों की धुन पर नाचते गाते निकल पड़ा। जय श्री श्याम का जयघोष करते हुए श्रद्धालु आगे बढ़े। 


जगह-जगह किया भव्य स्वागत 

    महंत गौरव गिरी गोस्वामी ने कहा कि श्याम बाबा की भक्ति करने से बड़ी से बड़ी परेशानियां दूर हो जाती है। इनके दरबार में आकर असीम शांति की अनुभूति होती है। श्याम नाम का निशान उठाने पर तो लगता है कि जीवन की सारी बाधाएं दूर हो गई। संस्था के सचिव अरुण श्रीवास्तव का कहना था कि एक दूसरे पर गुलाल से होली खेलते भक्तों का रैला आवास विकास, कैलाशपुरी, सोंठ की मंडी, मदिया कटरा, हरीपर्वत, घटिया आजम खां, पथवारी, बेलनगंज होते हुए जीवनी मंडी स्थित खाटू श्याम मंदिर पहुंचा। श्याम प्रेमियों ने निशान यात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत किया।


निशान यात्रा में बरसता रहा अबीर-गुलाल

    निशान यात्रा में मुख्य आकर्षण का केंद्र श्री श्याम की अखंड ज्योति, अलौकिक श्रृंगार, बाबा का डोला, इत्र और बरसता अबीर-गुलाल के साथ बैंड बाजों की धुन पर निकलती मनोहारी झांकियां रही। इस अवसर पर प्रमुख रूप से मदन मोहन शर्मा, पंकज तायल, गब्बर राजपूत, पुनीत अग्रवाल, विशाल अग्रवाल, अभिषेक गोयल, विष्णु शर्मा, रूबल गुप्ता, नीरज बंसल, दीपक सारस्वत, सोनू बिंदल, राजेश राठौर, राकेश गर्ग, विनोद परमार, लाला भाई आदि श्यामप्रेमी शामिल हुए।