Display bannar

सुर्खियां

जब बच्चो का हीरो शक्तिमान पहुंचा आगरा तो क्या कुछ हुआ... जाने इस खबर मे


आगरा : मायानगरी के मुकेश खन्ना जब महोब्बत की नगरी मे शाह मार्केट में फ्लाई हाई शक्तिमान इंस्टीट्यूट पहुंचे तो उन्होने नई कार्यशाला का शुभारंभ किया। वैसे तो ताजनगरी में अनेकों प्रतिभाएं छिपी है। इनको निखारने की और सही तरीके के प्रशिक्षण देने की जरूरत है। अभिनेता मुकेश खन्ना ने फ्लाई हाई शक्तिमान इंस्टीट्यूट की नई कार्यशाला का फीता काटकर शुभारंभ किया। यही नहीं उन्होंने एक घंटे की बच्चो की एक्टिंग क्लास भी ली। क्लास में उन्होंने आगरा और आस-पास के जनपदों से आए विद्यार्थियों को शब्दों का सहो और प्रभावी उच्चारण, संवाद, अदायगी भाव के अनुरूप में उतर-चढ़ाव, भाव- भंगिमा और किरदार में उतरकर अभिनय करने के गुर सिखाए।

क्या कहते है संस्थान के निर्देशक 
शक्तिमान इंस्टीट्यूट के डारेक्टर शैलेन्द्र सिंह ने बताया की 20 अप्रैल से अभिनय, डांस और गायन का नया बैच शुरू होने जा रहा है। किसी भी उम्र के इच्छुक लोग शाह मार्केट स्थित हाई शक्तिमान इंस्टीट्यूट पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। कोर्स के दौरान मुंबई के डांस कॉरियोग्राफर समेत एक्टिंग और सिंगिंग के एक्सपर्ट्स छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण देंगे। आगरा और आस-पास के जनपदों के चार दर्जन से अधिक कलाकार मुंबई-दिल्ली जैसे स्थानों पर अनेकों टीवी सीरियलों, फिल्मों और विज्ञापनों में सफलता पूर्वक काम कर रहे है।