जनकपुरी में आज देहरी पूजन से शुरू होगा मंगल कार्य
राजा जनक बने ललित नारायण पाराशर ने बिग पेजेस को बताया कि आज से मेरे निवास नगला अजीता में देहरी पूजन सुबह 11 बजे, 13 तारीख को दोपहर 12 बजे चूड़ी पहनाने का कार्यक्रम, 14 तारीख को दोपहर 12 बजे सीता जी को हल्दी लगेगी । 15 तारीख को शाम 4 बजे कृष्णा पार्क नगला अजीता में महिला संगीत एंव 16 तारीख को शाम 5 बजे सीता जी का डोला नगर भ्रमण को निकलेगा ।
स्वागताध्यक्ष डा पार्थ सारथी शर्मा ने बताया कि 17 तारीख को सुबह 7 बजे राम बारात का भव्य स्वागत अग्रसेन वाटिका बोदला पर किया जाएगा । अध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि 17 तारीख को सुबह 9 बजे राम बारात पुनः शुरू होकर जीवन 10ज्योति हॉस्पिटल, पाठक काम्प्लेक्स से होटल ग्वाल पहुंचेगी ।जहाँ बारात विश्राम करेगी । दोपहर 12 बजे जनक निवास नगला अजीता से तुलसी जी की शोभयात्रा शुरू होकर सेक्टर 10 गौतम ऋषि पर पर पहुचेंगी ।दोपहर 1 बजे से तुलसी सालिगराम विवाह वैदिक मंत्र एवम् वेदाचार्यों द्वारा सम्पन्न होगा ।
सर्व व्यवस्था प्रमुख वीरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि 17 तारीख को शाम 6 बजे से श्रीराम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न का नगर भ्रमण शोभायात्रा घोड़ों पर सवार होकर एंव सीता सखियों सहित चाँदी के रथ पर सवार होकर जनकपुरी के विभिन्न मार्गों पर आरती एवम् पुष्प बर्षा होगी । उसके बाद वे जनक महल पहुंचेगी । शाम 7 बजे जनक महल पर उप्र के उप मुख्यमंत्री डा दिनेश शर्मा द्वारा महाआरती की जायेगी ।
महामंत्री संजय मिश्रा ने बताया 18 तारीख को बारात की दावत राजा जनक के निवास नगला अजीता पर होगी ।शाम 5 बजे श्री रामजी की शोभयात्रा शाम 5 बजे होटल ग्वाल प्लेस सेक्टर 3 से शुरू होगी जो जनक महल सेक्टर 12 डी एंथेला ग्राउंड जायेगी । मुख्य संयोजक रमेश वर्मा ने बताया कि रात्रि 10 बजे सीता जी की बिदाई मेरे निवास सौंठ की मंडी से होगी । संयोजक मुकेश नेचुरल ने बताया कि 19 तारीख को शाम 5 बजे से सम्मान समारोह में दानदाताओं ,सहयोगियों,जन प्रतिनिधीयो एवम् कार्यकर्ताओं का सम्मान होगा । कार्यक्रम प्रभारी खेम चंद गोयल ने बताया की 18 तारीख को शाम 8 बजे से खाटू शयाम जी की भजन संध्या होगी ।
ये रहे मौजूद
संरक्षक विष्णु प्रधान, कोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल, सह कोषाध्यक्ष इं दीपक अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विवेक अग्रवाल, राजेश चतुर्वेदी, छुट्टन सिंह तरकर, के के अग्रवाल, सुधीर शर्मा, चंद्रकांत शर्मा, महाराज सिंह धनगर, मुकेश शर्मा, पवन आगरी, महिला मंडल की मुख्य संरक्षक पुष्प देवी बिंदल, उर्मिला देवी, ममता गर्ग, स्वागताध्यक्ष विनीता बंसल, अध्यक्ष हिर्देश चौधरी, व्यवस्थाक पायल सिंह, मुख्य संयोजिका मृदुला अग्रवाल, संयोजक नीलम अग्रवाल, महामंत्री रश्मि गुप्ता, कोषाध्यक्ष अनीता गौतम, प्रभा तिवारी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा अलका विंदल, प्रमिला द्विवेदी, अनीता अग्रवाल, रेखा तिवारी, अंजली गुप्ता, प्रवक्ता राजकुमार पथिक, मीडिया प्रभारी सुधीर गोयल, दीपक अग्रवाल, पार्षद राजेश कठेरिया, जीतेन्द्र पाराशर, वरुण पाराशर, अनिरुद्ध गर्ग