Display bannar

सुर्खियां

सांसद के जनकपुरी पहुँचते ही अधिकारियों के विकास कार्यो की समिति ने खोली पोल

आगरा : जनकपुरी सजने से मजह 4 दिन पहले सांसद डॉ रामशंकर कठेरिया ने जनकपुरी क्षेत्र का दौरा किया| उसके बाद सांसद अपने प्रतिनिधि, प्रवक्ता, प्रतिनिधि विधानसभा के साथ सभी जनकपुरी पदाधिकारी क्षेत्र का दौरा करते हुए जनक महल एन्थेला सेक्टर 12 पर पहुंचे जहाँ प्रभारी जिलाधिकारी, आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष, नगरायुक्त अरुण कुमार, एस. पी. सिटी अनुपम सिंह, तरुण शर्मा, लोक निर्माण विभाग, नगर निगम विभाग, आगरा विकास प्राधिकरण, टोरेन्ट के सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे सभी विभागों से बारी-बारी से कार्यों की प्रगति के बारें में जाना । सांसद डॉ राम शंकर कठेरिया का भव्य स्वागत जनकपुरी कमेटी के मीडिया प्रभारी सुधीर गोयल व राजकुमार पथिक द्वारा दुपट्टा उढ़ाकर किया गया ।

समिति खोलती रही अधिकारियों के कार्यो की पोल
मुख्य संरक्षक केदार नाथ अग्रवाल ने जनक महल के सामने खुले पड़े नाले के बारें में कहा की समय पूर्व नाले को ढकना बहुत ही जरूरी है जिस पर नगर निगम ने कहा की हम समय पूर्व नाले को ढँक देंगे । सर्व व्यवस्था प्रमुख वीरेंद्र अग्रवाल ने कहा की कुछ काम जो बाद में स्वीकृत हुए हैं, उन पर भी जल्द ही काम शुरू जाये जिसमे सेक्टर 11 व सेक्टर 12 प्रमुख रूप से शामिल हैं । मीडिया प्रभारी सुधीर गोयल ने जनमासा होटल ग्वाल पैलेस के बराबर में जो पुलिया एवं जनकपुरी में टूटी पुलिया पड़ी हैं उन पुलियों पर कार्यक्रम से पहले वैकल्पिक व्यवस्था करी जाये ताकि कोई दुर्घटना कार्यक्रम के दौरान न हो। प्रवक्ता राजकुमार पथिक ने कहा कि नगर निगम की सफाई व्यवस्था काफी ख़राब है जिससे क्षेत्र के लोंगो में काफी निराशा है । मीडिया प्रभारी दीपक अग्रवाल ने कहा की फोगिंग का कार्य भी जल्द शुरू हो ।

बैठक मे ये रहे मौजूद
मुख्य संरक्षक केदार नाथ अग्रवाल, अध्यक्ष अजय अग्रवाल, सर्व व्यवस्था प्रमुख वीरेंदर अग्रवाल, महामंत्री संजय मिश्र, इं दीपक अग्रवाल, स्वागताध्यक्ष डॉ पार्थ सारथी शर्मा, रमेश वर्मा, खेम चंद गोयल, दया चंद दीक्षित, राजेश कठेरिया, कार्यालय प्रभारी अनिरुद्ध गर्ग, ललित चतुर्वेदी, वरुण पाराशर, करन गर्ग, रितेश शुक्ला, विवेक पाठक, अजय गोयल, कालीचरन गोयल, राजेश चतुर्वेदी, चन्द्र कान्त पाठक, राघव अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, विपिन कुमार, दिनेश कुमार, शेखर अग्रवाल, सुधीर शर्मा