आगरा : संस्कार भारती कला साधिका समिति द्वारा चैत्र शुक्ल प्रतिवदा संवत 2075 को आलोक नगर चौराहे पर नव संवत कार्यक्रम का आयोजन मीठे दूध की प्याऊ लगाकर किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम प्रांतीय मातृशक्ति प्रमुख आशा रानी वोहरा, अध्यक्षा उर्मिला देवी व विशिष्ठ अतिथि ऋतु दिवाकर द्वारा भगवान नटराज की मूर्ति पर माल्यापर्ण कर व् दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में महान नारी, पुरुषो व् नौ देवी के स्वरूपो की प्रतियोगिता व् महिलाओं के लिए भजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया| जिसमे बच्चों व् महिलाओं ने पूरे उत्साह व् जोश के साथ भाग लिया ।
प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व् तृतीय स्थान पर रही बच्चियों व् महिलाओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया व् अन्य टीमों को भी सांत्वना पुरस्कार दिए गए । इसी के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी रखे गए जिसके अन्तर्गत वनवासी आश्रम की बच्चियों द्वारा सामूहिक गान प्रस्तुत किया जो बड़ा ही मनमोहक था साथ ही सिम्बोजिया गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं द्वारा तू ही तू माँ शक्ति के स्वरुप पर आकर्षक नृत्य व् बेटी बचाओ व् बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत लघु नाटिका "सोच बदल रही है "का मंचन किया ।
ये रहे मौजूद
बन्टी ग्रोवर, नीता गर्ग, मीना अग्रवाल, राधिका भारद्वाज, वैशाली दीक्षित, मृदुला शर्मा, पूनम शर्मा, मधु उपाघ्याय, अर्चना अग्रवाल, संगीता जायसवाल, कविता अरोरा, डॉ० मनिन्दर कौर, अंजू दिल्यानी, अलका सिंह, अंशु, सुभाष वोहरा