Display bannar

सुर्खियां

भीमनगरी शोभायात्रा मार्ग पर इन भवनो के लिए जारी किया अलर्ट ... देखे क्या है मामला


आगरा : भीमनगरी शोभायात्रा मार्ग पर कमजोर हो चुके भवनो से कोई अप्रिय घटना न हो उसके लिए अलर्ट जारी किया गया है| अपर जिलाधिकारी (नगर) के0पी0 सिंह ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि डा0 भीमराव रामजी आम्बेडकर जयन्ती वर्ष 2018 शोभायात्रा मार्ग पर निरीक्षण कराने पर पाया गया कि जोहरी बाजार में मकान न0 1/37, 1/38, 1/39ए, 1/67, 1/66 व 1/68, रावतपाड़ा में मकान न0 31/35, 31/57/1, 31/31, 31/32, छिली ईंट घटिया रोड पर मकान न0 17/260, 17/227, 17/235, 17/284, 17/214 व 17/285, फुलट्टी बाजार में मकान न0 17/12, 17/13, 17/161 व 17/162, बनारस बैंक फुल्लटी बाजार में मकान न0 17/15, 17/37, सेव का बाजार में मकान न0 13/56, 17/35, 17/37, 17/40, 17/47, 17/60, 17/70, 17/127, 17/131, 17/135, 17/144, 17/140 व 17/335, घटिया रोड में मकान न0 15/281, 266, 269, अशोक जैन एड0 का मकान जैन ज्वैलर्स के ऊपर, फुब्बारा तिराहा में मकान न0 14/31, किनारी बाजार में 13/77, हींग की मण्डी रोड| 

File Photo

शू मार्केट गेट नं0 1 व 2 में मकान न0 8/271, 8/228 व 8/439, शू मार्केट गेट नं0 1 व 2, कोतवाली के सामने, हलवाई के ऊपर मकान नं0 8/541, चक्की पाट में मकान नं0 25/32, काजीपाड़ा में मकान नं0 26/233, श्री राम पेन्ट पथवारी मे मकान नं0 28/256, कल्याण मेडिकल बेलनगंज में मकान नं0 6/69 गंग एवं संस में मकान नं0 6/84 गर्ग हार्डवेयर में मकान नं0 6/74, केनरा बैंक के बराबर बांस दरवाजा में मकान नं0 4/126, आर0ए0 इलैक्ट्रीकल्स कचहरी घाट मकान नं0 4/445, सत्या सेल्स कारपोरेशन, भगवती मेबिलआॅयल एण्ड ग्रीस ट्रेडर्स, अजय मोबिलऑयल एवं ग्रीस ट्रेडर्स, लक्ष्मन प्रसाद एण्ड संस छत्ता बाजार, मकान न0 3/2 विद्याराम शिव नरायण, मकान नं0 18/13 लक्ष्मी मोटर्स दरेसी नं0 3, मकान नं0 18/89 अलीगढ़ हाथरस गुड कैरियर, पंजाब नेशनल बैंक दरेसी नं0 2, पप्पू पान भण्डार, छत्ता बाजार, मकान नं0 3/55 कपूर एण्ड संस|

पथवारी बेलनगंज, कौकामल मार्केट मकान नं0 31/58,59, रावतपाड़ा, कोतवाली वार्ड,  घटिया चैराहा पर मकान नं0 16/4, परशीनाथ अमरनाथ बन्दूक की दुकान 18/98, सिटी स्टेशन रोड व ताज बन्दूक सिटी स्टेशन रोड पर मकान नं0 17/218 के भवनों के छज्जें व छतें कमजोर प्रतीत होती हैं। उन्होंने जन-साधारण से अपेक्षा की है कि इन भवनों के छज्जों एवं छतों को शोभायात्रा देखने हेतु बैठने के उपयोग में न लिया जाये, अप्रिय घटना की सम्भावना हो सकती है। उन्होंने उक्त भवन स्वामियों को सूचित किया है कि वे अपने भवनों के छज्जों पर शोभायात्रा देखने हेतु व्यक्तियों को एकत्रित न होने दें।