आगरा में भारत बंद के आह्वान के बाद समान अधिकार पार्टी के नेता कुलदीप शर्मा को पुलिस ने नजरबंद कर दिया है। पुलिस और प्रशासन इस बार कोई गलती नहीं करना चाहता। पूरे शहर में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर भी पुलिस की पूरी नजर है।
जातिगत आरक्षण के खिलाफ और एससी/एसटी एक्ट में संशोधन के समर्थन में यूपी के कई जिलों में भारत बंद का असर दिखाई दे रहा है। सवर्ण और ओबीसी हित संगठनों के आह्वान पर आगरा, एटा, कासगंज, मैनपुरी, फिरोजाबाद और मथुरा सहित कई शहरों में बाजार बंद है। कई शहरों में बाजार को बंद कराया जा रहा है।
कई जिलों में पुलिस और प्रशासन ने धारा 144 लागू कर किसी भी तरह के प्रदर्शन और जुलूस पर रोक लगा दी है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके। ब्रज में भारत बंद का पूरा असर दिखाई दे रहा है।