Display bannar

सुर्खियां

आवास विकास क्षेत्र में शुरू हुआ होम्योपैथी क्लिनिक


आगरा : किसी भी बीमारियों को जड़ से खत्म करने के लिए होम्योपैथी का इलाज सबसे कारगर और प्रमाणिक माना जाता है। खासकर मौसमी बीमारियां (सरदर्द, बुखार, डेंगू , चिकनगुनिया, पेट दर्द) में होम्योपैथी की दवाएं जल्द असर करती हैं। पथरी, एलर्जी , अस्थमा, स्कीन और बालों संबन्धित रोग का उपचार इस पद्धति में बड़ी सरलता से किया जा सकता है।देश में वैकल्पिक उपचार के तौर पर होम्योपैथी पद्धति उभर रही है। ये कहना था आवास विकास स्थित महालक्ष्मी प्लाजा पर नवकार होम्योपैथी के क्लीनक का शुभारम्भ करते हुए आगरा महापौर नवीन जैन का| 

नवकार होम्योपैथी के डाक्टर गौतम जैन ने बताया कि होम्योपैथी की दवा गंभीर बीमारियों को भी नियंत्रित करने के लिए लाभदायक है। क्रॉनिक बीमारियों को दूर करने के लिए एलोपैथी की दवाएं जिंदगी भर खाने से अच्छा है कि होम्योपैथी की दवा सही मात्रा में 1-2 सालों तक लेकर स्वस्थ हो सकते हैं । होम्योपैथ में साइड इफेक्ट होने का कोई डर नहीं रहता है। होम्योपैथिक में इलाज बीमारी के लक्ष्ण को ध्यान में रखकर किया जाता है। रोग लक्षण एवं औषधि लक्षण में जितनी अधिक समानता होगी, रोगी के स्वस्थ होने की संभावना भी उतनी ज्यादा होगी। इस अवसर पर प्रमुख रूप से अनिल कुमार जैन, विनय अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, पार्षद दीपक अग्रवाल, संजू सिकरवार, मुकेश जैन, अंकुश जैन, शैलू अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, मनोज सिंघल आदि मौजूद रहे |