आगरा : एक दिन पहले मौसम की मार से बेहाल हुआ मिडनाइट बाजार अगले ही दिन पूरे जोश के साथ उठ खड़ा हुआ। मंगलवार की दोपहर को मेला जनता के लिये खोले जाने से पूर्व ही सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली गईं। जनता ने भी बड़ी संख्या में मेले में पहुंचकर सर्द हवाओं के माहौल को गर्म बना दिया। कोठी मीना बाजार में चल रहे इस दस दिवसीय मेले में विशेष रियायती दरों पर उत्पादों के उपलब्ध होने से लोगों में आकर्षण बना हुआ है। वैवाहिक सीजन के लिए नई वैराइटी के फर्नीचर, बैड, गद्दे, एलईडी टीवी, चिमनी, अलमारी पर विशेष ऑफर दिये जा रहे हैं। कुटीर व लघु उद्योगों से जुड़े कई उत्पाद भी यहां उपलब्ध हैं।
अचार से लेकर कार तक और मोजे से लेकर मफलर तक सब एक ही छत के नीचे उपलब्ध है। मेले में 250 से अधिक स्टॉलें लगी हैं जिसमें सहारनपुर का फर्नीचर, भदोई के कालीन, मुरादाबाद के पीतल के उत्पाद, कश्मीर के पश्मीना शॉल, दल्लिी की फैशनेबल ज्वैलरी व कॉस्मेटिक, बनारस का अचार, फिरोजाबाद की चूड़ियां, केरल की पिकनिक टेबल, राजस्थान का नमकीन, कोलकात्ता की साड़ियां, गुजरात का हैण्डीक्राफ्ट उत्पाद शामिल हैं।आयोजक रावी इवेंटस के मनीष अग्रवाल ने बताया कि मेले में आने वाले लोगों को इनक्रेडिबल इंडिया फाउंडेशन एवं रावी इवेंटस द्वारा अंगदान के लिये भी प्रेरित किया जा रहा है। नुक्कड़ नाटक एवं पोस्टरों से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस दौरान पीपी सिंह, रिया शाह, अमित सूरी, राम शर्मा, अमित कुमार आदि मौजूद रहे।