Display bannar

सुर्खियां

कमिश्नर ने 'चलो एॅप' को आगरा में किया लॉन्च...जाने क्या खास है इस ऐप में


आगरा : आगरा और मथुरा के लिए चलो एॅप को आज लॉन्च किया गया। आगरा के कमिश्नर अनिल कुमार ने इसे लॉन्च किया। इस एॅप की अवधारणा अर्बन मास ट्रांज़िट कंपनी लिमिटेड (यूएमटीसी) ने आगरा-मथुरा सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज़ लिमिटेड (एएमसीटीएसएल) के साथ मिलकर तैयार की है। चलो एक फ्री मोबाइल एॅप है, जो लोगों को उनकी बसों को लाइव ट्रैक करने और उनकी दैनिक यात्रा की योजना बनाने में मदद कर पब्लिक ट्रांसपोर्ट के अनुभव को और भी बेहतर बनाता है। यह एॅप इन दो शहरों में 23,000 दैनिक बस यात्रियों को उनके सफर के समय को कम करने में मदद करेगा और वे हर दिन 40 मिनट तक समय बचा सकते हैं। इतना ही नहीं, यह उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचने के लिये सबसे सस्ते विकल्प की तलाश कर उनके पैसे भी बचाता है। 

आगरा-मथुरा में इस एॅप को लखनऊ में चलो एॅप लॉन्च किये जाने के महज कुछ दिनों बाद ही लॉन्च किया गया है। यह एॅप उत्तर प्रदेश के अन्य शहरों में भी जल्दी ही उपलब्ध होगा। इस स्मार्ट ट्रांसपोर्ट सॉल्युशन से न सिर्फ बस यात्रियों को अपना बहुमूल्य समय बचाने में मदद मिलेगी, बल्कि यह पब्लिक ट्रांसपोर्ट के इस्तेमाल को बढ़ाकर ट्रैफिक जाम, कार्बन उत्सर्जन और बस स्टॉप पर भीड़ को घटाने में भी मदद करेगा। आगरा और मथुरा के बस यात्री गूगल प्ले स्टोर से चलो एॅप को मुफ्त में डाउनलोड कर इसका अनुभव प्राप्त कर सकते हैं।