आगरा : अपनी कमजोरी को कामयाबी में बदल नया कीर्तिमान स्थापित कर रहे दिव्यांग खिलाड़ियों का जज्बा देख कर सभी हैरान हो रहे है| ख़राब मौसम होने के बाबजूद दिव्यांगों के हौसलों में कमी नज़र नहीं आ रही है बल्कि इंद्रदेव भी मैदान पर हो रही चौके-छक्कों की बारिश के आगे आकाशीय बारिश को रोके हुए है| कुछ ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला मलपुरा स्थित एयरपोर्ट सिटी मैदान पर डिसेबल स्पोर्टिंग सोसाइटी के तत्वावधान में रिवाज संस्था द्वारा आयोजित दिव्यांग क्रिकेट महामुकाबला के दूसरे दिन | गुरुवार को मैदान पर तीन मैच होने थे परन्तु मौसम ख़राब होने के कारण सिर्फ कर्नाटक और पश्चिम बंगाल की टीम के बीच मैच खेला गया। वही, झारखण्ड बनाम पश्चिम बंगाल तथा उत्तर प्रदेश बनाम गुजरात की टीमों का मैच न होने की दशा में एक एक पॉइंट दिया गया | शुक्रवार को झारखण्ड बनाम कर्नाटक, पश्चिम बंगाल बनाम गुजरात तथा उत्तर प्रदेश बनाम झारखण्ड के बीच मैच खेले जायँगे | क्रिकेट मैच की एम्पायरिंग प्रशांत व अविनाश ने की| कॉमेंट्री नरेंद्र शर्मा तथा स्कोरिंग मुजम्मिल ने की।
कर्णाटक बनाम पश्चिम बंगाल
मैच में पश्चिम बंगाल ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी के करते हुए निर्धारित 20 ओवर मे 5 विकेट के नुकसान पर अमित के 42 रन, सुरबो के 40 रन एंव जीत के 37 रनो के योगदान से 159 रन बनाए| वही, अपने लक्ष्य को प्राप्त करने मैदान मे उतरी कर्नाटक ने पम्पापति के 06 रन व नारायण के 02 रनो की मदद से महज 59 रन ही बना सकी और पश्चिम बंगाल के तेज़ गेंदबाजो के आगे 11.3 ओवर पर ही सभी विकेट खो कर ढेर हो गयी और पश्चिम बंगाल ने सौ रनो से शानदार जीत दर्ज की | मैन ऑफ द मैच का पुरुष्कार 40 रन बना कर 2 विकेट लेने पर पश्चिम बंगाल टीम के सर्बो को सुनील स्वतंत्र कुमार एंव मधु सक्सेना ने दिया |