आगरा : आज अमेरिकन इंस्टीटूट ऑफ़ इंग्लिश लेंग्वेज की संजय प्लेस एवं ट्रांस यमुना शाखा के छात्र-छात्रोंओ ने संजय प्लेस सेंटर पर होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया | कार्यक्रम की शुरुआत क्षेत्रीय निर्देशक प्रदीप तोमर ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रवज्जलन कर की | स्टूडेंट्स ने राधा कृष्ण के स्वरूप में नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया | सभी विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रस्तुतिया दी | सभी ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगा कर होली की बधाई दी |
निर्देशक प्रदीप तोमर ने कहा कि होली पर हमें सभी पुराने गीले शिकवे भुला कर आगे बढ़ना चाहिए और भाईचारे को कायम करना चाहिए | उन्होंने स्टूडेंट्स को सलाह देते हुए कहा कि साफ-सुथरे तरीके से त्यौहार को मनाये और केमिकल वाले रंगो का इस्तेमाल न करे | इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रशांत, विवेक, ललित, हरिओम, नरेंद्र, कीर्ति, आंचल, साक्षी आदि मौजूद रहे |