राहगीरों को वितरित किये कपडे के थैले
आगरा | शहर में गर्मी का तापमान लगातार बढ़ रहा है ऐसे में इंसान तो अपने को पानी या शीतल पेय पदार्थो से बचा रहा है, दूसरी ओर बेजुबान पक्षियों को जीवन रक्षा हेतु धुप में पानी के लिए भटकना पड़ता है| पक्षियों की परेशानियों को समझते हुए भारत विकास परिषद् 'समर्पण' संस्था के सदस्यों ने संजय प्लेस तथा एमजी रोड पर राहगीरों को अपने घर के बाहर छाया में रखने को मिटटी के बर्तन वितरित किये | वही प्रकर्ति प्रेमियों को पॉलीथिन का इस्तेमान न करने का प्राण लेते हुए कपडे के थैले भी वितरित किये | कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केशव दत्त गुप्ता, विनय सिंह एवं मुकेश मित्तल रहे |
अध्यक्ष अखिलेश भटनागर ने अपनी संस्था के लगभग 50 सदस्यों के साथ पर्यावरण दिवस के अवसर पर लोगो को जागरूक करते हुए कहा कि इस भीषण गर्मी में पक्षियों को बचाने के लिए मिटटी के बर्तन में पानी भर कर रखने की अपील की और कहा कि पक्षियों की संख्या ज्यादा होगी तभी हमारा पर्यावरण बचेगा | पॉलीथिन के इस्तेमाल से हो रहे प्रदुषण से बचने के लिए कपडे थैले राहगीरों को वितरित कर पॉलीथिन मुक्त शहर का सन्देश भी दिया| कार्यक्रम का संचालन सचिव राहुल वर्मा तथा धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष सौरभ गोयल ने किया | इस अवसर पर प्रमुख रूप से विशाल भटनागर, अभिषेक अग्रवाल, संजीव विमल, प्रदीप. सिंघल, अनुपम बंसल, अनुराग शिवहरे, आशु विमल, राघवेंद्र अग्रवाल दीप सिंघल संजीव दोनेरिअ तपन अग्रवाल, मनीष शर्मा, अर्पिता शर्मा, राकेश कक्कर, सुमित गुप्ता, विमलेश गुप्ता मनीष मित्तल नवनीत अग्रवाल, देवेंद्र गुप्ता, अमित बंसल, संजीव अग्रवाल, समीर जैन, चारु मित्तल, नितिन गोयल, विजिट गुप्ता, हरेंद्र मल्होत्रा, समीर जैन, अवदेश गोयल, सोनू गर्ग, श्रुति गोयल, सुरेंद्र आर्य, दीपक मनचंदा, ऋतू आर्य, अलका मित्तल, मनीष मित्तल, अंशुल गुप्ता, शशि मल्होत्रा आदि प्रमुख रूप से मौजूद |