आगरा : रक्तदान से सर्वोपरि कोई दान नहीं है। इसमें हमें नहीं पता होता कि हमारा रक्तदान किसी जरूरतमंद के काम आएगा। किसी की जान बचाएगा। स्वैच्छिक रक्तदान से आयरन की मात्रा बैलेंस होने से लिवर स्वस्थ बनता है। कैंसर का खतरा नहीं रहता। हम स्वयं स्वस्थ रहकर दूसरों का जीवन बचा सकते हैं।
यह कहना है संजय प्लेस स्थित अमेरिकन इंस्टीट्यूट ऑफ लैग्वेंज के संचालक प्रदीप कुमार का। उन्होंने शनिवार को सातवीं बार रक्तदान महादान सेमिनार आयोजित किया। संचालक व छात्र-छात्राओं ने रक्तदान मुहिम के तहत 77 यूनिट से अधिक रक्त एसएन मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक को उपलब्ध कराया। रक्तदान के प्रति लोगों को जागरुक किया। इस दौरान रक्तदाताओं को डोनर कार्ड भी बांटे गए।