सलमान खान और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म 'भारत' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर ली है। इस सफलता को लेकर मेकर्स से लेकर फिल्म के स्टार्स काफी खुश हैं। फिल्म में अहम रोल निभाने वाला जैकी श्रॉफ के ऐक्टर बेटे टाइगर श्रॉफ ने हाल ही में अपने पापा के रोल को लेकर बात की। टाइगर ने पिता जैकी श्रॉफ के किरदार की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि जैकी असल जिंदगी में भी वैसे ही हैं जैसा उन्होंने 'भारत' में किरदार निभाया है। वह भी अपने परिवार के लिए कुछ भी कर सकते हैं।
टाइगर ने इसके साथ ही दिशा पाटनी की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि वह दिशा की परफॉर्मेंस से काफी इम्प्रेस हुए हैं, खासतौर पर गाने 'स्लो मोशन' में उनका काम शानदार रहा। सलमान के बारे में बात करते हुए टाइगर ने कहा कि वह भी उनके साथ काम करना चाहेंगे, अगर ऐसा होता है तो उनके लिए यह गर्व की बात होगी।