आगरा : भारत विकास परिषद संस्कार द्वारा संस्कृति माह के अंतर्गत धुलियागंज स्थित महाराजा अग्रसेन बाल मंदिर स्कूल में नि:शुल्क दंत चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। दंत चिकित्सा शिविर का उद्घाटन प्रधानाचार्य रेनू गुप्ता, केशव दत्त गुप्ता, बलवीर सरन गोयल, मुकेश गुप्ता, प्रमोद अग्रवाल, विनय सिंह, संजय गर्ग, योगेश गोयल, गुंजन अग्रवाल एवं मुकेश मित्तल ने संयुक्त रूप से किया। शिविर में कक्षा एक से पांच तक के लगभग 550 बच्चो के दांतों, मसूड़ों का चेकअप डॉ० सौरभ गुप्ता, डॉ० सपना गुप्ता, डॉ० अंकिता जैन तथा डॉ० कीर्ति शर्मा ने किया |
श्री अग्रवाल सुरीती प्रचारिणी सभा के अन्तर्गत संचालित महाराजा अग्रसेन बाल मंदिर में आयोजित शिविर में प्रबंधक आलोक कुमार बंसल ने कहा कि दांतों की बीमारी के प्रति हमे सजग रहना चाहिए। स्वस्थ्य और निरोग दांत के लिए नियमित जांच बेहद ही जरूरी है। लोग जागरूकता के आभाव में दंत रोग को नजर अंदाज करते हैं। डॉक्टर्स की टीम ने छात्र-छात्रों को जीवन शैली में सुधार कर स्वास्थ्य की सुरक्षा करने के लिए प्रतिदिन दो बार ब्रश करने की सलाह दी। शिविर का संचालन प्रशांत अग्रवाल व नीतू बंसल ने किया | इस अवसर पर जितेंद्र बंसल, ब्रजेश अग्रवाल, उमेश बंसल, दीपक जैन, सारिका गोयल, निहारिका अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, अभिषेक गोयल, ऊषा, उर्मिल आदि मौजूद रहे |